पालमपुर: जिला कांगड़ा के पालमपुर में स्वास्थ्य विभाग, खंड विकास अधिकारी और सीडीपीओ की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पालमपुर के एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि उपमंडल में बहुत से लोग विदेश की यात्रा करके आए हैं. इन लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. अब तक 220 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि जो लोग दूसरे राज्यों से आ रहे हैं, उन्हें भी होम क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके लिए एक पटवारी, पंचायत सेकटरी, आंगनबाड़ी वर्कर और वॉर्ड मेंबर की एक टीम गठित की है. टीम लगातार उन लोगों से संपर्क करेगी. लोगों को अपने घरों में ही होम क्वारंटाइन होना होगा.
एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग विदेश से या बाहरी राज्यों से आए है, वह अस्पताल में भीड़ न करके अपने घर पर रह करके होम क्वारंटाइन हो जाएं. स्वास्थ्य से जुड़ी किसी तरह की परेशानी आने पर 1077 व 104 पर संपर्क करें. आने वाले तीन दिनो तक पूरे सरकारी विभाग बंद रहेंगे व सभी लोगों से आग्रह है कि अपने वाहनों को सड़क पर ना लाए. आवश्यक चीजों के लिए पास की दुकानों में ही खरीदारी के लिए जाए.
ये भी पढ़ें: कोरोना का खौफ: एहतियात के तौर पर जिला कांगड़ा में लगा कर्फ्यू