धर्मशालाः लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे हर पार्टी और उसके नेता अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने की कोशिश में जुट गए हैं. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सूबे की चारों लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने का दावा किया है.
ईटीवी से खास बातचीत के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कांगड़ा चंबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के 2 लाख मतों से जीतने का दावा किया है. उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सती के बयान पर कहा कि जनसभा में सत्ती ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, जबकि वहां महिलाएं भी बैठी हुई थीं. जो पार्टी भारत की रीति संस्कृति और रिवाजों की बात करती है. अब उसका सच सामने आ रहा है.
कुलदीप सिंह राठौर ने शांता कुमार के विकास और राष्ट्रवाद पर चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि शांता कुमार तो खुद परेशान हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भाजपा ने शांता कुमार की बेइज्जती की है. भाजपा का जो राष्ट्रवाद है वो छदम राष्ट्रवाद है. भाजपा के पास 5 साल में कोई उपलब्धि नहीं है. जिस वजह से यह जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं.
वहीं, कांग्रेस के 72 हजार देने के वादे को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वो करती है. कांग्रेस ने चुनावों से पहले 3 राज्यो में कर्जा मुक्त करने का वादा किया था और वो वादा पूरा किया है. कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो इसे निश्चित रूप से लागू करेगी.
कांगड़ा चंबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस की वापिसी को लेकर कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांगड़ा-चंबा लोकसभा सांसद शांता कुमार का बीजेपी ने जबसे टिकट काटा है, तब से ही बीजेपी इस सीट पर अपनी हार मान चुकी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की 5 सालों की नाकामियों और प्रदेश सरकार की कुशासन की व्यवस्था को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.