धर्मशाला: भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 मैच को लेकर कांगड़ा पुलिस ने शनिवार को पार्किंग प्लान जारी किया. पार्किंग प्लान के मुताबिक पुलिस ग्राउंड धर्मशाला और मेला ग्राउंड दाड़ी में चौपहिया वाहनों की पार्किंग होगी. इसके अलावा दोपहिया वाहनों को पुलिस ग्राउंड धर्मशाला के सामने प्रयास भवन में खड़ा किया जा सकेगा.
स्टेडियम के गेट नंबर-एक में वीवीआईपी वाहनों को खड़ा किया जाएगा, जबकि वीआईपी वाहनों की पार्किंग के लिए साई मैदान को चिन्हित किया गया है. मीडिया कर्मियों के वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था ब्बॉयज स्कूल में की गई है.
![Parking plan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-kng-01-parking-for-match-img-7204048_14092019211450_1409f_1568475890_354.jpg)
बता दें कि 15 सितंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा. इसी के चलते शुक्रवार को शहर के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार करके जाम से निपटने के लिए विभिन्न मार्गों पर वन-वे व्यवस्था का प्रावधान किया है.
वही, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस ने मैच को लेकर पार्किंग प्लान जारी कर दिया गया है. इसी प्लान के अनुसार मैच देखने आने वाले दर्शकों के वाहनों को पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.