ETV Bharat / city

पालमपुर: लाखों रुपए की पाइप चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - लाखों रुपए की पाइप चोरी

पंचरुखी में लाखों रुपए की पाइप चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पंचरुखी पुलिस ने पाइप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी पालमपुर गुरबचन सिंह (DSP Palampur Gurbachan Singh) मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलाहल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

panchrukhi police arrested three accused
पालमपुर में पाइप चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 3:47 PM IST

पालमपुर: पंचरुखी पुलिस ने एक माह के अंतराल बाद चोरी हुई लाखों रुपए की पाइपों को ढूंढ निकालने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को प्रशान्त ठाकुर निवासी आइमा ने पुलिस थाना पंचरुखी में शिकायत दर्ज की थी, उसने बताया कि वो जल शक्ति विभाग में ठेकेदार का कार्य करता है और उसने हनुमान मंदिर के पास पानी की 53 पाइपें रखी थी, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने इस मामले की छानबीन शुरू की, जिसके बाद उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उक्त पाइपें गाड़ी नंबर HP 37E-8105 में ले जाई गई है. जिसके बाद उस गाड़ी के चालक को पुलिस थाना में तलब किया गया.

पूछताछ में गाड़ी चालक ने बताया कि एक माह पूर्व जब वह बनुरी में अपनी गाड़ी के साथ खड़ा था तो वहां पर एक व्यक्ति आया और उसने कहा कि वो जल शक्ति विभाग में ठेकेदार है और पाइपों को मरांडा लेकर जाना है. गाड़ी चालक ने बताया कि उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था, जिसके बाद उसने वहां से पाइपों को उठाया और मारंडा में काका कबाड़िया की दुकान में उतार दी. गाड़ी चालक के बयानों के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों रक्षत पाल और अमित शर्मा को थाना में तलब किया और उनसे पूछताछ की. जिस पर आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने पाइपों को काका कबाड़िया की दुकान में अनिल कबाड़ी को बेच दी.

डीएसपी पालमपुर गुरबचन सिंह (DSP Palampur Gurbachan Singh) ने मामले की पुष्टि की है. गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काका कबाड़िया के मारंडा स्थित स्टोर में जाकर पाइपों की तलाश की तो स्टोर में कबाड़ की बोरियों के नीचे छिपाई गई 53 पाइपें बरामद हुईं. चोरी हुई पाइपों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है. पुलिस ने तीनों आरोपियों रक्षत महाजन, अमित शर्मा और अनिल कबाड़िया को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में दंपति के साथ मारपीट मामले का महिला कांग्रेस ने किया विरोध, पुलिस-सरकार को दी चेतावनी

ये भी पढ़ें: झूठ के पुलिंदे बांध कांग्रेस ने जीता MC सोलन का चुनाव, 5 महीने में 5 पैसे भी नहीं हुए खर्च: रश्मिधर

पालमपुर: पंचरुखी पुलिस ने एक माह के अंतराल बाद चोरी हुई लाखों रुपए की पाइपों को ढूंढ निकालने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को प्रशान्त ठाकुर निवासी आइमा ने पुलिस थाना पंचरुखी में शिकायत दर्ज की थी, उसने बताया कि वो जल शक्ति विभाग में ठेकेदार का कार्य करता है और उसने हनुमान मंदिर के पास पानी की 53 पाइपें रखी थी, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने इस मामले की छानबीन शुरू की, जिसके बाद उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उक्त पाइपें गाड़ी नंबर HP 37E-8105 में ले जाई गई है. जिसके बाद उस गाड़ी के चालक को पुलिस थाना में तलब किया गया.

पूछताछ में गाड़ी चालक ने बताया कि एक माह पूर्व जब वह बनुरी में अपनी गाड़ी के साथ खड़ा था तो वहां पर एक व्यक्ति आया और उसने कहा कि वो जल शक्ति विभाग में ठेकेदार है और पाइपों को मरांडा लेकर जाना है. गाड़ी चालक ने बताया कि उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था, जिसके बाद उसने वहां से पाइपों को उठाया और मारंडा में काका कबाड़िया की दुकान में उतार दी. गाड़ी चालक के बयानों के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों रक्षत पाल और अमित शर्मा को थाना में तलब किया और उनसे पूछताछ की. जिस पर आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने पाइपों को काका कबाड़िया की दुकान में अनिल कबाड़ी को बेच दी.

डीएसपी पालमपुर गुरबचन सिंह (DSP Palampur Gurbachan Singh) ने मामले की पुष्टि की है. गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काका कबाड़िया के मारंडा स्थित स्टोर में जाकर पाइपों की तलाश की तो स्टोर में कबाड़ की बोरियों के नीचे छिपाई गई 53 पाइपें बरामद हुईं. चोरी हुई पाइपों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है. पुलिस ने तीनों आरोपियों रक्षत महाजन, अमित शर्मा और अनिल कबाड़िया को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में दंपति के साथ मारपीट मामले का महिला कांग्रेस ने किया विरोध, पुलिस-सरकार को दी चेतावनी

ये भी पढ़ें: झूठ के पुलिंदे बांध कांग्रेस ने जीता MC सोलन का चुनाव, 5 महीने में 5 पैसे भी नहीं हुए खर्च: रश्मिधर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.