ETV Bharat / city

Himachal assembly winter session 2021: विधानसभा में गूंजा पर्यटन विभाग की संपत्तियों को बेचने का मामला, विपक्ष का सदन से वॉकआउट

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 2:40 PM IST

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के (Himachal Assembly Winter Session 2021) चौथे दिन (fourth day of himachal assembly winter session) विपक्ष ने सदन में हंगामा किया. विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर (point of order) के तहत पर्यटन विभाग (tourism department himachal) की संपत्तियों को बेचने का मामला उठाया और सरकार पर संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने के आरोप लगाए.

opposition walkout from himachal assembly
विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के (Himachal Assembly Winter Session 2021) चौथे दिन (fourth day of himachal assembly winter session) भी विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया. प्रश्नकाल समाप्त होते ही सदन में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर (point of order) के तहत पर्यटन विभाग (tourism department himachal) की संपत्तियों को बेचने का मामला उठाया और सरकार पर संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने के आरोप लगाए. विपक्ष ने हिमाचल ऑन सेल के नारे लगाते हुए सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया.

जयराम सरकार पर निशाना(mukesh agnihotri attacks on jairam) साधते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (leader of opposition mukesh agnihotri) ने कहा कि 200 करोड़ रुपये एडीबी से कर्ज लेकर पर्यटन की संपत्तियां (tourism properties in himachal) सरकार ने बनाई. उसके बाद इन संपत्तियों को सरकार ने निजी हाथों में कौड़ियों के दाम बेच रही है. मंडी में 41 करोड़ की लागत से बने कन्वेंशन सेंटर(convention center in mandi), जंजैहली में कल्चरल सेंटर (cultural center in janjehli) बनाया, जिसको अब सरकार बेच रही है. इससे पहले भी सरकार ने पर्यटन निगम के होटल को बेचने का प्रयास किया था, जिसका विपक्ष ने विरोध किया.

वीडियो

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अब एक बार फिर से सरकार निजी कंपनियों को फायदा देने के लिए संपत्तियों को बेचने जा रही है, जिसे विपक्ष बेचने नहीं देगा. अगर भाजपा सरकार संपतियां बेचती हैं तो 6 महीने बाद जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो सभी सौदे को निरस्त किया जाएगा और संपत्तियों को वापस लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस साल पर्यटकों की पूरी होगी व्हाइट क्रिसमस की आस! पर्यटन कारोबारियों में उत्साह

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के (Himachal Assembly Winter Session 2021) चौथे दिन (fourth day of himachal assembly winter session) भी विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया. प्रश्नकाल समाप्त होते ही सदन में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर (point of order) के तहत पर्यटन विभाग (tourism department himachal) की संपत्तियों को बेचने का मामला उठाया और सरकार पर संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने के आरोप लगाए. विपक्ष ने हिमाचल ऑन सेल के नारे लगाते हुए सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया.

जयराम सरकार पर निशाना(mukesh agnihotri attacks on jairam) साधते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (leader of opposition mukesh agnihotri) ने कहा कि 200 करोड़ रुपये एडीबी से कर्ज लेकर पर्यटन की संपत्तियां (tourism properties in himachal) सरकार ने बनाई. उसके बाद इन संपत्तियों को सरकार ने निजी हाथों में कौड़ियों के दाम बेच रही है. मंडी में 41 करोड़ की लागत से बने कन्वेंशन सेंटर(convention center in mandi), जंजैहली में कल्चरल सेंटर (cultural center in janjehli) बनाया, जिसको अब सरकार बेच रही है. इससे पहले भी सरकार ने पर्यटन निगम के होटल को बेचने का प्रयास किया था, जिसका विपक्ष ने विरोध किया.

वीडियो

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अब एक बार फिर से सरकार निजी कंपनियों को फायदा देने के लिए संपत्तियों को बेचने जा रही है, जिसे विपक्ष बेचने नहीं देगा. अगर भाजपा सरकार संपतियां बेचती हैं तो 6 महीने बाद जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो सभी सौदे को निरस्त किया जाएगा और संपत्तियों को वापस लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस साल पर्यटकों की पूरी होगी व्हाइट क्रिसमस की आस! पर्यटन कारोबारियों में उत्साह

Last Updated : Dec 14, 2021, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.