नूरपुर: जिला कांगड़ा के नूरपुर क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी ओएनजीसी ने कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस के भंडार खंगालने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. कंपनी द्वारा आगार, चरुड़ी व पंजाहड़ा के क्षेत्र में ड्रिलिंग मशीन से 22 से 25 मीटर तक की खुदाई कर भंडारों को खंगाला जा रहा है.
आपको बता दें कि इस सारे कार्य को फोन के माध्यम से जानकारी जुटाने के लिए उसे जीपीएस से जोड़ा गया है. खुदाई के दौरान जमीन की तरंगों, वाइब्रेशन का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है और नेचुरल गैस व कच्चे तेल की सर्वेक्षण प्रक्रिया की सारी जानकारी एकत्रित कर ओएनजीसी को मुहैया करवाई जा रही है. जुटाई गई जानकारी के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जाएगा कि इस क्षेत्र में प्राकृतिक गैस व कच्चा तेल के भंडार हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: जयराम सरकार 6 मार्च को पेश करेगी बजट, 25 फरवरी से पहली अप्रैल तक चलेगा बजट सत्र
ऊर्जा कंपनी ओएनजीसी नूरपूर क्षेत्र में कच्चा तेल व नेचुरल गैस के भंडार होने की संभावना के चलते सर्वेक्षण में कार्य में जुटा हुआ है. इसी प्रक्रिया के तहत नूरपुर क्षेत्र के कई गांव में भी यह कवायद जारी है. गौरतलब है कि अगर क्षेत्र में प्राकृतिक गैस के भंडार पाये जाते हैं, तो क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी.
इस संदर्भ में ओएनजीसी टीम के अधिकारियों ने अनौपचारिक बातचीत में बताया कि अभी ओएनजीसी द्वारा क्षेत्र में कच्चा तेल व प्राकृतिक गैस की संभवानाओं को लेकर सर्वे किया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर ही विस्तृत खुदाई की जाएगी.