कांगड़ाः जिला कांगड़ा के नूरपुर उपमंडल में पुलिस ने शुक्रवार को नाके के दौरान गाड़ी सवार दो युवकों से हेरोइन व नशे के कैप्सूल बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नूरपुर-चंबा रोड पर खज्जन के पास पुलिस ने नाका लगाया हुआ था. इस दौरान इनोवा गाड़ी सवार दो युवकों को जांच के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान गाड़ी से 6 ग्राम हेरोइनऔर 65 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं.
नूरपुर के डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अक्षय कुमार निवासी फतेहपुर और सुरजीत कुमार निवासी नूरपुर से एक इनोवा कार में 6 ग्राम हेरोइन और 65 नशे के कैप्सूल बरामद किए गए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी ने बताया कि मामले की आगामी कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल से दिल्ली में ड्रग्स स्पलाई करता था तस्कर, 1 करोड़ की चरस के साथ क्राइम ब्रांच ने 2 को किया गिरफ्तार