ETV Bharat / city

आजादी के सात दशक बाद भी इस जिला में नहीं है सड़क सुविधा, कंधे पर उठाकर मरीजों को भेजते हैं अस्पताल - himachal news

आजादी के 73 साल बाद भी सड़क सुविधा न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. आलम ये है कि अगर गांव का कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है, तो उसे कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाते हैं.

no road facility in kangra
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 9:11 PM IST

कांगड़ा: जिला के इंदौरा विधानसभा के राजगीर गांव के सैकड़ों लोग आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. 300 लोगों की आबादी वाले इस गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. गांव अभी भी विकास से कोसों दूर हैं. गांव के लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए शहर का रुख करना पड़ता है

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चे खड्ड पार करके स्कूल पहुंचते हैं, लेकिन जब बारिश का मौसम होता है तो उन्हें पानी में बहने का डर रहता है. उन्होंने बताया कि गांव में कोई बीमार हो या किसी गर्भवती महिला की डिलीवरी होनी है, तो उसे कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया जाता है.

गैर सरकारी संगठन के अध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि सरकार को गांव वासियों के लिए सड़क सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए. उन्होंने बताया कि सड़क न होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वीडियो

कांगड़ा: जिला के इंदौरा विधानसभा के राजगीर गांव के सैकड़ों लोग आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. 300 लोगों की आबादी वाले इस गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. गांव अभी भी विकास से कोसों दूर हैं. गांव के लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए शहर का रुख करना पड़ता है

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चे खड्ड पार करके स्कूल पहुंचते हैं, लेकिन जब बारिश का मौसम होता है तो उन्हें पानी में बहने का डर रहता है. उन्होंने बताया कि गांव में कोई बीमार हो या किसी गर्भवती महिला की डिलीवरी होनी है, तो उसे कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया जाता है.

गैर सरकारी संगठन के अध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि सरकार को गांव वासियों के लिए सड़क सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए. उन्होंने बताया कि सड़क न होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वीडियो
Intro:
एक और प्रदेश में स्मार्ट सिटी के साथ आदर्श गांव बनाने की बातें की जा रही है तो दूसरी और इसी प्रदेश में ऐसे गांव भी है जो आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क सुविधा को तरस रहे हैं। जिला कांगड़ा के इंदौरा विधानसभा के राजगीर गांव के लोग आज भी सड़क सुविधा के इंतज़ार में हैं। इस गांव में लगभग 300 लोग रहते हैं लेकिन जिन्हें रोजमर्रा के काम के लिए शहर की और रुख करना पड़ता है लेकिन सड़क सुविधा नही होने के कारण इन लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव के लोगों ने बताया की स्कूल जाने वाले बच्चे खड्ड पार करके स्कूल पहुंचते हैं लेकिन जब बारिश का मौसम होता है तो उन्हें यही डर सताता है कि कहीं वह पानी मे बह ना जाएं। वहीं हालात तब और भी खराब हो जाते हैं जब इस गांव में कोई बीमार हो जाये। बीमारी होने या डिलीवरी जैसे मामलों पर मरीजों को कंधे पर उठाकर हस्पताल पहुंचाया जाता है। मरीज को एम्बुलेंस तक पहुचाने के लिए खड्ड पर करनी पड़ती है और बरसात के मौसम में ये काम और भी मुश्किल हो जाता है। Body:इस मामले को लेकर इंदौरा के एक गैर सरकारी संगठन ने गांव का दौरा कर लोगों की समस्याओं को जाना। संगठन के अध्यक्ष मंगल सिंह का कहना है कि गांव में रास्ता नही होने पर यहां के लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले पर सरकार को गौर करना चाहिए और जल्द गांववासियों को सड़क सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए।
विसुअल
सड़क न होने को लेकर अपनी रखती महिला। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.