पालमपुरः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने सार्वजनिक स्थलों पर दवा छिड़काव करने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में शनिवार को महासंघ की भवारना खंड इकाई ने ब्लॉक प्रधान कुलदीप चंद की अगुवाई में सिविल अस्पताल में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया.
ब्लॉक प्रधान ने कहा कि एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने हिमाचल प्रदेश के सार्वजनिक स्थलों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट छिड़काव करने का फैसला लिया है और इसी कड़ी में खंड इकाई भवारना ने इसकी शुरुआत सिविल हॉस्पिटल से की है. कुलदीप चन्द ने आम जनता से आग्रह किया है कि बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलें और भारत सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों की नैतिक रूप से अनुपालना करें.
कुलदीप चन्द ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ लोगों को करोना वायरस से बचने के बारे में घर-घर जाकर जागरूक करेगा. इस मौके पर संघ के महासचिव संदीप कुमार कोषाध्यक्ष राजेंद्र मन्हास महासचिव रणजीत सिंह संरक्षक विपिन कुमार मुख्य सलाहकार उपेंद्र दत्त शर्मा अनिल कुमार रविंद्र कुमार रवि नरेंद्र कुमार एवं अस्पताल के बीएमओ डॉ. मीनाक्षी गुप्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः बिलासपुर में कोरोना की आहट! ओमान से लौटा व्यक्ति पाया गया संदिग्ध