धर्मशाला: आम चुनाव में जिन लोगों ने नोटा दबाया था वो न यहां के रहे न वहां के. उन लोगों ने अपने और क्षेत्र के साथ भी अन्याय किया है. ये बातें शनिवार को धर्मशाला में बीजेपी सदस्यता अभियान के शुभारंभ के दौरान सांसद किशन कपूर ने कहीं.
कपूर ने कहा कि भाजपा विश्व में सबसे बड़ी पार्टी बनी है. पार्टी ने अधिक से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया है. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारा हमारा नारा है. पार्टी के प्रति सभी का विश्वास बढ़ा है. हमें जो टारगेट दिया गया है, हम उससे अधिक सदस्य बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: BPL सूची में दर्ज फर्जी नाम होंगे बाहर, ग्राम सभा की बैठकों में पेश की जाएगी फाइनल रिपोर्ट
बजट 2019 पर बोलते हुए सांसद किशन कपूर ने कहा कि इस बार के बजट में हुआ वो आज तक नहीं हुआ था. भाजपा का बजट भविष्य का बजट है, नए भारत का बजट है. समाज के हर वर्ग के लिए इस बजट में कुछ न कुछ दिया गया है.
ये भी पढ़ें: मंडी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल संचालक गिरफ्तार, दो युवतियों को पुलिस ने किया रेस्क्यू
सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने जो किया, उसका परिणाम भी उन्होंने भुगत लिया है. भाजपा ने 303 सीटें जीती हैं, यह भारतीय लोकतंत्र में पहली बार हुआ है. जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी उस समय कांग्रेस को कितनी सीटें मिली थी, उसके बाद चुनाव में कांग्रेस का ग्राफ कहां आ गया था. साल 2014 में जो भाजपा को सीटें मिली थीं, उससे ज्यादा सीटें इस बार मिली हैं. देश की जनता का विश्वास पीएम मोदी और भाजपा के प्रति बढ़ा है.