ETV Bharat / city

किशन कपूर ने जिला प्रशासन को दिए 1 हजार ऑक्सीमीटर, बोलेः सामाजिक संस्थाओं का मिल रहा सहयोग - सांसद किशन कपूर

रविवार को कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने जिला प्रशासन को ओरिफ्लेम इंडिया लिमिटेड की ओर से एक हजार ऑक्सीमीटर, पांच हजार डिजिटल थर्मामीटर और 200 फ्लोमीटर कोविड संक्रमित रोगियों को भेंट किए.

फोटो.
फोटो.
author img

By

Published : May 30, 2021, 8:54 PM IST

धर्मशालाः कोविड से निपटने के लिए सामाजिक संस्थाएं सरकार को अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित कर रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने जिला प्रशासन को ओरिफ्लेम इंडिया लिमिटेड की ओर से एक हजार ऑक्सीमीटर, पांच हजार डिजिटल थर्मामीटर और 200 फ्लोमीटर कोविड संक्रमित रोगियों को भेंट किए.

इस अवसर पर सांसद किशन कपूर ने ओरिफ्लेम इंडिया लिमिटेड के संचालक विवेक कटोच का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में कोविड संक्रमितों के लिए पुण्य का कार्य किया है. ऐसे कार्यों से समाज के अन्य लोगों को भी समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है.

कोरोना में समाजिक संस्थाओं का मिल रहा सहयोग- सांसद

सांसद किशन कपूर ने कहा कि कोविड की इस महामारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर सार्थक कदम उठा रही हैं. वहीं, समाजसेवी संस्थाओं से मिल रहा सहयोग भी अनुकरणीय है. सांसद किशन कपूर ने कहा कि कांगड़ा में इससे पहले मेहर चंद महाजन ट्रस्ट की ओर से 100 ऑक्सीजन के सिलेंडर जिला प्रशासन को दिए हैं.

समाज को किया जागरूक

वहीं, उन्होंने पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमारी द्वारा भी जिला प्रशासन कोविड से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयां प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया गया. इस अवसर पर कोविड सेवियर संस्था का भी आभार व्यक्त करते हुए सांसद किशन कपूर ने कहा कि इस संस्था ने पिछले एक वर्ष से कोविड से निपटने के लिए समाज को जागरूक किया. साथ ही भोजन से लेकर चिकित्सा के उपकरण उपलब्ध करवाकर कोरोना संक्रमितों का हौसला बढ़ाया है.

संसद किशन कपूर ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ धार्मिक संस्थाएं भी अपने-अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सहयोग सुनिश्चित कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के बेटे-बेटियों का कमाल, कोई लेफ्टिनेंट तो कोई बना सब लेफ्टिनेंट

धर्मशालाः कोविड से निपटने के लिए सामाजिक संस्थाएं सरकार को अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित कर रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने जिला प्रशासन को ओरिफ्लेम इंडिया लिमिटेड की ओर से एक हजार ऑक्सीमीटर, पांच हजार डिजिटल थर्मामीटर और 200 फ्लोमीटर कोविड संक्रमित रोगियों को भेंट किए.

इस अवसर पर सांसद किशन कपूर ने ओरिफ्लेम इंडिया लिमिटेड के संचालक विवेक कटोच का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में कोविड संक्रमितों के लिए पुण्य का कार्य किया है. ऐसे कार्यों से समाज के अन्य लोगों को भी समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है.

कोरोना में समाजिक संस्थाओं का मिल रहा सहयोग- सांसद

सांसद किशन कपूर ने कहा कि कोविड की इस महामारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर सार्थक कदम उठा रही हैं. वहीं, समाजसेवी संस्थाओं से मिल रहा सहयोग भी अनुकरणीय है. सांसद किशन कपूर ने कहा कि कांगड़ा में इससे पहले मेहर चंद महाजन ट्रस्ट की ओर से 100 ऑक्सीजन के सिलेंडर जिला प्रशासन को दिए हैं.

समाज को किया जागरूक

वहीं, उन्होंने पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमारी द्वारा भी जिला प्रशासन कोविड से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयां प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया गया. इस अवसर पर कोविड सेवियर संस्था का भी आभार व्यक्त करते हुए सांसद किशन कपूर ने कहा कि इस संस्था ने पिछले एक वर्ष से कोविड से निपटने के लिए समाज को जागरूक किया. साथ ही भोजन से लेकर चिकित्सा के उपकरण उपलब्ध करवाकर कोरोना संक्रमितों का हौसला बढ़ाया है.

संसद किशन कपूर ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ धार्मिक संस्थाएं भी अपने-अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सहयोग सुनिश्चित कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के बेटे-बेटियों का कमाल, कोई लेफ्टिनेंट तो कोई बना सब लेफ्टिनेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.