ETV Bharat / city

रक्कड़ का बाग पहुंची सरवीन चौधरी, सामुदायिक भवन जनता को किया समर्पित - रक्कड़ का बाग पहुंची सरवीन चौधरी

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने शनिवार को रक्कड़ का बाग में पांच लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का (Community hall at Rakkad Ka Bagh) उद्घाटन कर इसे लोगों को समर्पित किया. इस अवसर पर उन्होंने पांच महिला मंडलों को विधायक निधि से 10-10 हजार रुपये के चेक भी वितरित किए. इसके अलावा उन्होंने यहां पहुंचे लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 8:17 PM IST

कांगड़ा: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने शनिवार को रक्कड़ का बाग (Community hall at Rakkad Ka Bagh) में पांच लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन कर इसे लोगों को समर्पित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों को कुशल प्रशासन देने और जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है, ताकि गरीब लोग उनका लाभ उठा सकें. उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं, कमजोर वर्गों के उत्थान, किसानों की समृद्धि, महिलाओं की सुरक्षा हेतु वचनबद्ध है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में हर व्यवस्था और सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है. इस हेतु करोड़ों रुपये व्यय करके लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी और विकास योजनाओं को चलाया जा रहा है. इसके अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने यहां पांच महिला मंडलों को विधायक निधि से 10-10 हजार रुपये के चेक भी वितरित किए.

इसके उपरांत सरवीन चौधरी ने अखाड़ा स्टेज व सीढ़ियों का रक्कड़ का बाग (Sarveen Choudhary reached rakkad Ka Bagh) में पांच लाख की लागत से शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मेले, त्यौहार और पर्व अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं. उन्होंने कहा कि इसके बनने से आने वाले समय मे होने वाले मेलों के दौरान लोगों को सुविधा मिलेगी. सरवीण चौधरी ने जानकारी दी कि चंबी-धर्मशाला सड़क के किनारों को आकर्षक ढंग से विकसित करने के लिए 15 लाख तथा इसके अतिरिक्त भित्तलु-कूट सड़क पर सोलिंग करने पर 108 लाख की राशि व्यय की जा रही है. जिस पर अब तक 60 लाख की राशि व्यय की जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि चार लाख की लागत से विद्युत उप-मंडल चडी में कार्यालय का भवन बनाया गया है. डम्भ और राख में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (Deendayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana Himachal) के अंतर्गत 1 किलोमीटर एलटी लाइन बनाई गई है. जिसमें लगभग पांच लाख रुपए खर्च किए गए हैं. गांव डम्भ में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर को बड़ा करके ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर रखा गया है. जिसमें लगभग चार लाख रुपये व्यय किये गए हैं. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री रोशनी योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों को 40 नए बिजली के कनेक्शन दिए गए हैं. इसके अलावा मंत्री सरवीन चौधरी ने रक्कड़ का बाग में लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से मौत मामला: हिमाचल पुलिस ने किया अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़

कांगड़ा: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने शनिवार को रक्कड़ का बाग (Community hall at Rakkad Ka Bagh) में पांच लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन कर इसे लोगों को समर्पित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों को कुशल प्रशासन देने और जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है, ताकि गरीब लोग उनका लाभ उठा सकें. उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं, कमजोर वर्गों के उत्थान, किसानों की समृद्धि, महिलाओं की सुरक्षा हेतु वचनबद्ध है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में हर व्यवस्था और सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है. इस हेतु करोड़ों रुपये व्यय करके लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी और विकास योजनाओं को चलाया जा रहा है. इसके अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने यहां पांच महिला मंडलों को विधायक निधि से 10-10 हजार रुपये के चेक भी वितरित किए.

इसके उपरांत सरवीन चौधरी ने अखाड़ा स्टेज व सीढ़ियों का रक्कड़ का बाग (Sarveen Choudhary reached rakkad Ka Bagh) में पांच लाख की लागत से शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मेले, त्यौहार और पर्व अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं. उन्होंने कहा कि इसके बनने से आने वाले समय मे होने वाले मेलों के दौरान लोगों को सुविधा मिलेगी. सरवीण चौधरी ने जानकारी दी कि चंबी-धर्मशाला सड़क के किनारों को आकर्षक ढंग से विकसित करने के लिए 15 लाख तथा इसके अतिरिक्त भित्तलु-कूट सड़क पर सोलिंग करने पर 108 लाख की राशि व्यय की जा रही है. जिस पर अब तक 60 लाख की राशि व्यय की जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि चार लाख की लागत से विद्युत उप-मंडल चडी में कार्यालय का भवन बनाया गया है. डम्भ और राख में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (Deendayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana Himachal) के अंतर्गत 1 किलोमीटर एलटी लाइन बनाई गई है. जिसमें लगभग पांच लाख रुपए खर्च किए गए हैं. गांव डम्भ में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर को बड़ा करके ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर रखा गया है. जिसमें लगभग चार लाख रुपये व्यय किये गए हैं. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री रोशनी योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों को 40 नए बिजली के कनेक्शन दिए गए हैं. इसके अलावा मंत्री सरवीन चौधरी ने रक्कड़ का बाग में लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से मौत मामला: हिमाचल पुलिस ने किया अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.