ETV Bharat / city

केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर की पंचायतों का किया दौरा, मुख्यमंत्री से की ये मांग - शाहपुर दौरे पर केवल सिंह पठानिया

सोमवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने घरोह, लांजनी, कल्याड़ा, नागनपट्ट, मेटी पंचायतों का दौरा कर किसानों की समस्या (Kewal Pathania listened people problem) को सुना. इस दौरान पंचायत के लोगों ने क्षतिग्रस्त कुहल के निर्माण कार्य में की जा रही देरी के बारे में पठानिया (Kewal Pathania inspected damaged Kuhal) को जानकारी दी. ऐसे में पठानिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस कुहल के कार्य में तेजी लाए जाए की मांग की है.

Kewal Pathania inspected damaged Kuhal
केवल सिंह पठानिया.
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 8:17 PM IST

कांगड़ा: प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने सोमवार को घरोह, लांजनी, कल्याड़ा, नागनपट्ट, मेटी पंचायतों का दौरा कर किसानों की समस्या (Kewal Pathania listened people problem) को सुना. इन सभी पंचायतों के किसानों ने पठानिया को बताया कि 12 जुलाई को भारी बारिश के कारण बड़ी कुहल घरोह के मलोन के पास लगभग 200 मीटर कुहल बिल्कुल क्षतिग्रस्त (Kewal Pathania inspected damaged Kuhal) हो चुकी थी. जिसके बाद किसानों के बार बार गुहार लगाने के बाद आईपीएच विभाग ने कुहल बनाने का कार्य शुरू तो किया, लेकिन कार्य धीमी गति से चल रहा है. ऐसे में किसानों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

शाहपुर दौरे पर पहुंचे केवल सिंह पठानिया से किसानों ने कहा कि इन दिनों खेतों में गेहूं बीजने का काम चल रहा है, लेकिन कुहल में पानी न होने से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. अपने दौरे के दौरान स्थानीय कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने किसानों के साथ क्षतिग्रस्त कुहल का भी मुआयना किया. इस अवसर पर पठानिया ने कहा कि इस कुहल का काम बहुत धीमी गति से चला रहा है और किसानों को समस्या आना संभावित हैं.

ये भी पढ़ें : पिता ने खोला गाड़ी का दरवाजा, दादा ने किया सैल्यूट, लेफ्टिनेंट सुमित राणा का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत

उन्होंने कहा कि कुहल निर्माण की धीमी गति से किसान अपनी फसल नहीं बीज पा रहे हैं. ऐसे में पठानिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि इस कुहल के कार्य मे तेजी लाई जाए और गेहूं की बिजाई के लिए खेतों की सिंचाई के लिए पानी का प्रबंध किया जाए.

ये भी पढ़ें: भगवाकरण के आरोप पर भड़के वन मंत्री राकेश पठानिया, बोले- सत्ता पाने के लिए घटिया राजनीति कर रहा विपक्ष

कांगड़ा: प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने सोमवार को घरोह, लांजनी, कल्याड़ा, नागनपट्ट, मेटी पंचायतों का दौरा कर किसानों की समस्या (Kewal Pathania listened people problem) को सुना. इन सभी पंचायतों के किसानों ने पठानिया को बताया कि 12 जुलाई को भारी बारिश के कारण बड़ी कुहल घरोह के मलोन के पास लगभग 200 मीटर कुहल बिल्कुल क्षतिग्रस्त (Kewal Pathania inspected damaged Kuhal) हो चुकी थी. जिसके बाद किसानों के बार बार गुहार लगाने के बाद आईपीएच विभाग ने कुहल बनाने का कार्य शुरू तो किया, लेकिन कार्य धीमी गति से चल रहा है. ऐसे में किसानों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

शाहपुर दौरे पर पहुंचे केवल सिंह पठानिया से किसानों ने कहा कि इन दिनों खेतों में गेहूं बीजने का काम चल रहा है, लेकिन कुहल में पानी न होने से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. अपने दौरे के दौरान स्थानीय कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने किसानों के साथ क्षतिग्रस्त कुहल का भी मुआयना किया. इस अवसर पर पठानिया ने कहा कि इस कुहल का काम बहुत धीमी गति से चला रहा है और किसानों को समस्या आना संभावित हैं.

ये भी पढ़ें : पिता ने खोला गाड़ी का दरवाजा, दादा ने किया सैल्यूट, लेफ्टिनेंट सुमित राणा का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत

उन्होंने कहा कि कुहल निर्माण की धीमी गति से किसान अपनी फसल नहीं बीज पा रहे हैं. ऐसे में पठानिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि इस कुहल के कार्य मे तेजी लाई जाए और गेहूं की बिजाई के लिए खेतों की सिंचाई के लिए पानी का प्रबंध किया जाए.

ये भी पढ़ें: भगवाकरण के आरोप पर भड़के वन मंत्री राकेश पठानिया, बोले- सत्ता पाने के लिए घटिया राजनीति कर रहा विपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.