ETV Bharat / city

PWD रेस्ट हाउस में बीजेपी नेताओं की बैठक पर घमासान, SDM ने एक्सईएन को भेजा नोटिस - पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बीजेपी नेताओं की बैठक पर सडीएम कांगड़ा ने संज्ञान लिया है. एसडीएम ने इस मामले पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में एसडीएम जतिन लाल ने पूछा है कि आपदा एक्ट के तहत रेस्ट हाउस में बिना प्रशासन की अनुमति से बैठक की अनुमति कैसे दी गई.

kangra sdm sent notice to xen of pwd department
बीजेपी नेताओं की बैठक पर घमासान
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 7:36 PM IST

कांगड़ाः बीजेपी नेताओं की पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई बैठक को लेकर एसडीएम कांगड़ा ने संज्ञान लिया है. एसडीएम ने इस मामले पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बैठक को लेकर मचे बवाल के बीच करीब एक सप्ताह बाद एसडीएम ने नोटिस जारी कर एक्सईएन से जवाब मांगा है.

नोटिस में एसडीएम जतिन लाल ने पूछा है कि आपदा एक्ट के तहत रेस्ट हाउस में बिना प्रशासन की अनुमति से बैठक की अनुमति कैसे दी गई. नोटिस में लिखा है कि आपदा एक्ट के तहत सभी सरकारी रेस्ट हाउस में किसी भी तरह की बैठक व ठहरने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था. इसके बावजूद कांगड़ा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक हुई और इसमें भाग लेने वालों के लिए खाना भी बनाया गया.

वीडियो रिपोर्ट

एसडीएम ने कहा कि आपदा एक्ट के नियमों का उल्लंघन है. एसडीएम ने इस नोटिस की कॉपी डीसी कांगड़ा को भी भेजी है और अब विभागीय अधिकारी के जवाब मिलने का इंतजार है. गौर रहे कि 30 मई को कर्फ्यू के बीच बीजेपी सांसद किशन कपूर के साथ अन्य बीजेपी नेताओं ने कांगड़ा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक में भाग लिया था. इस बैठक के कारण बीजेपी में अभी तक बवाल मचा हुआ है.

कांगड़ा और चंबा के विधायकों ने बैठक में मौजूद रहे सांसद किशन कपूर सहित अन्य नेताओं को बागी करार दिया था और एक पत्र बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी प्रेषित किया था. इस पत्र में बीजेपी विधायकों ने इन तमाम नेताओं पर कार्रवाई करने की मांग की थी.

फिलाहाल देखना ये होगा कि बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व किस तरह से इस स्थिति को संभालता है और बीजेपी हाईकमान इस पर क्या कार्रवाई करता है.

ये भी पढ़ें- कोविड-19: प्रदेश में 683 क्वारंटाइन सेंटर, 32,361 बिस्तरों सहित उत्तम सुविधाएं

ये भी पढ़ें- ऑडिट और घोटालों से बचने के लिए जयराम सरकार ने प्रदेश में बढ़ाया कर्फ्यू: हर्षवर्धन चौहान

कांगड़ाः बीजेपी नेताओं की पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई बैठक को लेकर एसडीएम कांगड़ा ने संज्ञान लिया है. एसडीएम ने इस मामले पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बैठक को लेकर मचे बवाल के बीच करीब एक सप्ताह बाद एसडीएम ने नोटिस जारी कर एक्सईएन से जवाब मांगा है.

नोटिस में एसडीएम जतिन लाल ने पूछा है कि आपदा एक्ट के तहत रेस्ट हाउस में बिना प्रशासन की अनुमति से बैठक की अनुमति कैसे दी गई. नोटिस में लिखा है कि आपदा एक्ट के तहत सभी सरकारी रेस्ट हाउस में किसी भी तरह की बैठक व ठहरने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था. इसके बावजूद कांगड़ा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक हुई और इसमें भाग लेने वालों के लिए खाना भी बनाया गया.

वीडियो रिपोर्ट

एसडीएम ने कहा कि आपदा एक्ट के नियमों का उल्लंघन है. एसडीएम ने इस नोटिस की कॉपी डीसी कांगड़ा को भी भेजी है और अब विभागीय अधिकारी के जवाब मिलने का इंतजार है. गौर रहे कि 30 मई को कर्फ्यू के बीच बीजेपी सांसद किशन कपूर के साथ अन्य बीजेपी नेताओं ने कांगड़ा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक में भाग लिया था. इस बैठक के कारण बीजेपी में अभी तक बवाल मचा हुआ है.

कांगड़ा और चंबा के विधायकों ने बैठक में मौजूद रहे सांसद किशन कपूर सहित अन्य नेताओं को बागी करार दिया था और एक पत्र बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी प्रेषित किया था. इस पत्र में बीजेपी विधायकों ने इन तमाम नेताओं पर कार्रवाई करने की मांग की थी.

फिलाहाल देखना ये होगा कि बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व किस तरह से इस स्थिति को संभालता है और बीजेपी हाईकमान इस पर क्या कार्रवाई करता है.

ये भी पढ़ें- कोविड-19: प्रदेश में 683 क्वारंटाइन सेंटर, 32,361 बिस्तरों सहित उत्तम सुविधाएं

ये भी पढ़ें- ऑडिट और घोटालों से बचने के लिए जयराम सरकार ने प्रदेश में बढ़ाया कर्फ्यू: हर्षवर्धन चौहान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.