कांगड़ा/ज्वालामुखी: शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्र शुरू होने वाले हैं, लेकिन विकास कार्य ठप पड़े हैं. आलम ये है कि 5 महीने पहले मंदिर मार्ग पर एडीबी द्वारा कैनोपी लगाने का कार्य शुरू किया गया था, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है.
अब एडीबी द्वारा मुख्य मंदिर मार्ग को खोदा जा रहा है, ताकि इस पर इंटर लॉक टाइल लगाई जा सके, लेकिन नवरात्र में अब केवल 9 दिन बचे हैं. काम पूरा न होने पर नवरात्रि में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
दुकानदारों का कहना है कि 9 दिन बाद नवरात्र आ रहे हैं और साल के सबसे बड़े नवरात्र में ही सबसे ज्यादा कमाई हो पाती है. ऐसे में अब मार्ग को उखाड़ने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना और उनके व्यवसाय पर प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने बताया कि पहले भी 5 माह तक कैनोपी का कार्य और न ही नालियां बनाने का कार्य पूरा हो पाया है. दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि नवरात्रि से पहले जल्द कार्य पूरा किया जाए, ताकि उनकी रोजी-रोटी चलती रहे.