ETV Bharat / city

नवरात्र शुरू होने से पहले ज्वालामुखी मंदिर में विकास कार्य पड़े ठप, दुकानदारों में रोष - शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्र

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में 5 महीने पहले मंदिर मार्ग पर एडीबी द्वारा कैनोपी लगाने का कार्य शुरू किया गया था, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है, जिससे दुकानदारों में प्रशासन के खिलाफ रोष है.

नवरात्र शुरू होने से पहले ज्वालामुखी मंदिर में विकास कार्य पड़े ठप, दुकानदारों में रोष
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 9:01 AM IST

कांगड़ा/ज्वालामुखी: शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्र शुरू होने वाले हैं, लेकिन विकास कार्य ठप पड़े हैं. आलम ये है कि 5 महीने पहले मंदिर मार्ग पर एडीबी द्वारा कैनोपी लगाने का कार्य शुरू किया गया था, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है.

अब एडीबी द्वारा मुख्य मंदिर मार्ग को खोदा जा रहा है, ताकि इस पर इंटर लॉक टाइल लगाई जा सके, लेकिन नवरात्र में अब केवल 9 दिन बचे हैं. काम पूरा न होने पर नवरात्रि में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

jwalamukhi temple in kangra
ज्वालामुखी मंदिर

दुकानदारों का कहना है कि 9 दिन बाद नवरात्र आ रहे हैं और साल के सबसे बड़े नवरात्र में ही सबसे ज्यादा कमाई हो पाती है. ऐसे में अब मार्ग को उखाड़ने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना और उनके व्यवसाय पर प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने बताया कि पहले भी 5 माह तक कैनोपी का कार्य और न ही नालियां बनाने का कार्य पूरा हो पाया है. दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि नवरात्रि से पहले जल्द कार्य पूरा किया जाए, ताकि उनकी रोजी-रोटी चलती रहे.

वीडियो

कांगड़ा/ज्वालामुखी: शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्र शुरू होने वाले हैं, लेकिन विकास कार्य ठप पड़े हैं. आलम ये है कि 5 महीने पहले मंदिर मार्ग पर एडीबी द्वारा कैनोपी लगाने का कार्य शुरू किया गया था, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है.

अब एडीबी द्वारा मुख्य मंदिर मार्ग को खोदा जा रहा है, ताकि इस पर इंटर लॉक टाइल लगाई जा सके, लेकिन नवरात्र में अब केवल 9 दिन बचे हैं. काम पूरा न होने पर नवरात्रि में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

jwalamukhi temple in kangra
ज्वालामुखी मंदिर

दुकानदारों का कहना है कि 9 दिन बाद नवरात्र आ रहे हैं और साल के सबसे बड़े नवरात्र में ही सबसे ज्यादा कमाई हो पाती है. ऐसे में अब मार्ग को उखाड़ने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना और उनके व्यवसाय पर प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने बताया कि पहले भी 5 माह तक कैनोपी का कार्य और न ही नालियां बनाने का कार्य पूरा हो पाया है. दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि नवरात्रि से पहले जल्द कार्य पूरा किया जाए, ताकि उनकी रोजी-रोटी चलती रहे.

वीडियो
Intro:ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्र शुरू होने वाले, विकास कार्य ठप्प


मन्दिर मार्ग पर एडीबी द्वारा कैनोपी लगाने का कार्य 5 माह बाद भी अधूरा
पुराना मन्दिर मार्ग भी एक बर्ष से टाइलों की आस में उखड़ा गया रास्ता वैसे का वैसे हीBody:
ज्वालामुखी, 18 सितम्बर (नितेश): शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्र शुरू होने वाले हैं, लेकिन विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। यहाँ मुख्यता 5 माह पहले मन्दिर मार्ग पर एडीबी द्वारा कैनोपी लगाने का कार्य शुरू किया गया था, पर आज तक यह पूरा नही हो पाया।
वहीं पुराना मन्दिर मार्ग भी एक बर्ष से टाइलों की आस में उखड़ा हुआ है जिसे आज तक रिपेयर नही किया गया।
अब एडीबी द्वारा मुख्य मंदिर मार्ग को खोदा जा रहा है, ताकि इस पर इंटर लॉक टाइल लगाई जा सके जबकि नवरात्रो को केबल 9 दिन बचे हैं।
अगर 9 दिन में कार्य पूरा न हो पाया तो श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो सकती है।
इन सबके कारण स्थानीय दुकानदारों में भारी रोष है।
दुकानदारो का कहना है कि 9 दिन बाद नवरात्र आ रहे हैं और साल के सबसे बड़े नवरात्रो में ही चार पैसे कमाए जाते हैं, ऐसे में अब मार्ग को उखाड़ा जा रहा है, पहले भी 5 माह तक कैनोपी का कार्य चलता रहा पर पूर्ण नही हुआ और न ही नालियां बनाने का कार्य पूरा हो पाया है।
जिस बजह से दुकानदार प्रतिदिन धूप व बारिश का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नवरात्रो से पूर्व जल्द कार्य समाप्त कर लिया जाए अन्यथा सर्दियों में यह कार्य किया जाए ताकि उनकी रोजी रोटी चलती रहे और कैनोपी का कार्य भी पूरा किया जाए।
कछुआ चाल कार्य से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।


फोटो
1. ज्वालामुखी : मुख्य मंदिर मार्ग में दोबारा बनाई जा रही कैनोपी का अधूरा कार्य। नितेशConclusion:एस डी एम अंकुश शर्मा का इस बारे में कहना है कि एडीबी ठेकेदार को पिछले नवरात्रों में ही निर्देश दिए गए हैं कि कार्य जल्द पूर्ण किया जाए, अगर कोताही बरती जा रही है तो इनसे बात की जाएगी और फीडबैक लिया जाएगा कि कार्य इतनी धीमी गति से क्यों चला है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.