ETV Bharat / city

ज्वाली में सरकारी सीमेंट की 60 बोरियां खराब, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

ज्वाली विधान सभा क्षेत्र के पंचायत चलवाड़ा-1 में सार्वजनिक रास्ते के निर्माण के लिए 60 बोरी सरकारी सीमेंट खराब हो गई हैें. एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने मामले की जांच करवाने की निर्देश दिए है.

kangra goverment Cement deteriorated
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 9:19 AM IST

कांगड़ाः ज्वाली विधान सभा क्षेत्र के अंर्तगत पंचायत चलवाड़ा-1 में सरकारी सीमेंट की करीब 60 बोरियों के पत्थर में तबदील होने का मामला सामने में आया है. जानकारी के अनुसार पंचायत चलवाड़ा-1 में सार्वजनिक रास्ते के निर्माण के लिए 60 बोरी सरकारी सीमेंट मिला था. जोकि पंचायत में पहुंच गया, लेकिन समय पर इस्तेमाल में नहीं ला पाने से सीमेंट खराब हो गया.

वीडियो

इस मामले को लेकर लोग लापरवाही बरतने की बात कर रहे हैं. लोगों ने एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा से इसकी जांच करवाने की मांग उठाई है. वहीं, चलवाड़ा-1 की अध्यक्षा सुलक्षणा कुमारी की कहना है कि पंचायत में सीमेंट सार्वजनिक रास्ते के लिए आया था.

अध्यक्षा ने कहा कि रेवन्यू विभाग को निशानदेही के लिए फरवरी माह में लिखित में अर्जी दी थी, लेकिन विभाग ने निशानदेही जुलाई माह में की. उन्होंने कहा कि निशानदेही के बाद से ही बारीश का सीजन शुरु हो गया, जिसके कारण काम मे देरी हुई और सीमेंट खराब हो गया.

इस बारे में एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायत चलवाड़ा-1 में 60 बोरी सरकारी सीमेंट खराब होने की जानकारी मिली है. मामले की जांच बीडीओ से करवाई जाएगी और इसके लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़े- HC ने बेसहारा पशुओं की बढ़ती तादाद पर जताई नाराजगी, प्रदेश सरकार को ठहराया जिम्मेदार

कांगड़ाः ज्वाली विधान सभा क्षेत्र के अंर्तगत पंचायत चलवाड़ा-1 में सरकारी सीमेंट की करीब 60 बोरियों के पत्थर में तबदील होने का मामला सामने में आया है. जानकारी के अनुसार पंचायत चलवाड़ा-1 में सार्वजनिक रास्ते के निर्माण के लिए 60 बोरी सरकारी सीमेंट मिला था. जोकि पंचायत में पहुंच गया, लेकिन समय पर इस्तेमाल में नहीं ला पाने से सीमेंट खराब हो गया.

वीडियो

इस मामले को लेकर लोग लापरवाही बरतने की बात कर रहे हैं. लोगों ने एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा से इसकी जांच करवाने की मांग उठाई है. वहीं, चलवाड़ा-1 की अध्यक्षा सुलक्षणा कुमारी की कहना है कि पंचायत में सीमेंट सार्वजनिक रास्ते के लिए आया था.

अध्यक्षा ने कहा कि रेवन्यू विभाग को निशानदेही के लिए फरवरी माह में लिखित में अर्जी दी थी, लेकिन विभाग ने निशानदेही जुलाई माह में की. उन्होंने कहा कि निशानदेही के बाद से ही बारीश का सीजन शुरु हो गया, जिसके कारण काम मे देरी हुई और सीमेंट खराब हो गया.

इस बारे में एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायत चलवाड़ा-1 में 60 बोरी सरकारी सीमेंट खराब होने की जानकारी मिली है. मामले की जांच बीडीओ से करवाई जाएगी और इसके लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़े- HC ने बेसहारा पशुओं की बढ़ती तादाद पर जताई नाराजगी, प्रदेश सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Intro:
ज्वाली विस में आती पंचायत चलवाडा-एक में सरकारी सीमेंट की 60 बोरियों के पत्थर में तबदील होने का मामला सामने में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पंचायत चलवाडा-एक में सार्वजनिक रास्ते के निर्माण हेतु 60 बोरी सरकारी सीमेंट मिला था जोकि पंचायत में पहुंच गया लेकिन बीडीओ फतेहपुर द्वारा स्वीकृति पत्र नहीं दिए जाने के कारण 60 बोरी सरकारी सीमेंट पत्थर बन गया। इस मामले को लेकर लोग लापरवाही बरतने की बात कर रहे हैं।बुद्धिजीवियों अनुसार अगर सीमेंट को प्रयोग में नहीं लाया जाना तो किसलिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। लोगों ने एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा से इसकी जांच करवाने की मांग उठाई है। Body:इस बारे में चलवाडा-एक की प्रधान सुलक्षणा कुमारी ने कहा कि पंचायत में सार्वजनिक रास्ते के लिए आया था। उन्होंने कहा कि रेवन्यू विभाग को निशानदेही के लिए फरवरी माह में लिखित रूप से दिया था लेकिन जुलाई माह में रेवन्यू विभाग ने निशानदेही की जिस कारण काम मे देरी हुई और सीमेंट खराब हुआ है। इस बारे में एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायत चलवाडा-एक में 60 बोरी सरकारी सीमेंट खराब होने की सूचना मिली है जिसकी जांच बीडीओ से करवाई जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बॉइट
प्रधान सुलक्षणा कुमारी।


बॉइट
एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.