कांगड़ाः ज्वाली विधान सभा क्षेत्र के अंर्तगत पंचायत चलवाड़ा-1 में सरकारी सीमेंट की करीब 60 बोरियों के पत्थर में तबदील होने का मामला सामने में आया है. जानकारी के अनुसार पंचायत चलवाड़ा-1 में सार्वजनिक रास्ते के निर्माण के लिए 60 बोरी सरकारी सीमेंट मिला था. जोकि पंचायत में पहुंच गया, लेकिन समय पर इस्तेमाल में नहीं ला पाने से सीमेंट खराब हो गया.
इस मामले को लेकर लोग लापरवाही बरतने की बात कर रहे हैं. लोगों ने एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा से इसकी जांच करवाने की मांग उठाई है. वहीं, चलवाड़ा-1 की अध्यक्षा सुलक्षणा कुमारी की कहना है कि पंचायत में सीमेंट सार्वजनिक रास्ते के लिए आया था.
अध्यक्षा ने कहा कि रेवन्यू विभाग को निशानदेही के लिए फरवरी माह में लिखित में अर्जी दी थी, लेकिन विभाग ने निशानदेही जुलाई माह में की. उन्होंने कहा कि निशानदेही के बाद से ही बारीश का सीजन शुरु हो गया, जिसके कारण काम मे देरी हुई और सीमेंट खराब हो गया.
इस बारे में एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायत चलवाड़ा-1 में 60 बोरी सरकारी सीमेंट खराब होने की जानकारी मिली है. मामले की जांच बीडीओ से करवाई जाएगी और इसके लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़े- HC ने बेसहारा पशुओं की बढ़ती तादाद पर जताई नाराजगी, प्रदेश सरकार को ठहराया जिम्मेदार