धर्मशालाः गांव सदरपुर की गर्भवती महिला की मौत के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार गर्भवती महिला मीना कुमारी को उसके ससुर ने पहले बैट से पीटा और उसके बाद उसे छत से धक्का देकर गिरा दिया. पुलिस ने ससुर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन तेज कर दी है.
गौरतलब है कि सदरपुर निवासी 28 वर्षीय मीना कुमारी को 2 फरवरी को गंभीर हालत में टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला था कि मीना कुमारी की हत्या करने के बाद शव छत से फेंका था. हालांकि पुख्ता सबूत नहीं मिलने के कारण पुलिस भी उलझ गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने महिला की मौत के सारे राज खोल दिए हैं.
पुलिस ने मंगलवार को मीना कुमारी के पति अमन कुमार को कांगड़ा न्यायालय में पेश किया और यहां से उसे 7 फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया है. सास व ससुर पहले से ही सात फरवरी तक पुलिस रिमांड पर हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सामने आया है कि मौत से पहले विवाहिता को बेरहमी से पीटा गया था.
हत्या के बाद इसे दुर्घटना साबित करने के लिए शव छत से नीचे फेंका था. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं. इससे पहले मीना कुमारी के परिजनों ने मंगलवार को कांगड़ा बाजार में कैंडल जुलूस निकाला और आरोपियों को फांसी देने की मांग की. लोगों का कहना है कि भविष्य में बेटियों पर इस प्रकार का अत्याचार न हो, इसलिए ही न्याय के लिए जुलूस निकाला है. डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- टांडा मेडिकल कॉलेज में गर्भवती की मौत पर हंगामा, हालात बिगड़ते देख पुलिस ने संभाला मोर्चा
ये भी पढ़ें- हिमाचल को लगी ये किसकी नजर! 1 महीने में पुलिस ने लड़की समेत 7 नशा तस्करों को धरा