ETV Bharat / city

कांगड़ा में बाढ़ का कहर! हेल्पलाइन नंबर जारी, अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश - हिमाचल में बाढ़

कांगड़ा में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. जिले में चारो ओर तबाही मची हुई है. ऐसे में जिला प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा हुआ है. डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1077 या दूरभाष नंबर 01892 229050 जारी किया गया है. इन नंबर पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है.

kangra administration issued toll free number for flood relief
फोटो.
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 4:31 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में बारिश ने काफी तबाही मचाई है. भारी बारिश की वजह से कई लोग बेघर हो गए हैं. पूरे जिले में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में टीमें राहत बचाव कार्य जुटी हुई हैं. साथ ही, लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे जिले में आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 को लागू कर दिया गया है. जिसके तहत सभी विभागों को अलर्ट रहने के साथ-साथ जिला प्रशासन के संपर्क में रहने के आदेश जारी किए गए हैं. किसी भी आपात स्थिति में कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1077 या दूरभाष नंबर 01892 229050 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा के इन इलाकों में बाढ़ का कहर, घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों का रुख कर रहे लोग

डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने राहत कार्यों के लिए निर्देश दिए हैं. प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गया है. विधायक विशाल नैहरिया और एसडीएम धर्मशाला हरीश गज्जू ने चैतड़ू पहुंचकर प्रभावित छह परिवारों से मुलाकात कर उनके रहने की व्यवस्था की.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में तबाही की 14 तस्वीरें, देखिए कैसे ताश के पत्तों की तरह बह गई गाड़ियां

सोमवार सुबह आठ बजे भारी बारिश के कारण मैक्लोडगंज के साथ भागसूनाग से ऊपर एक नाले ने अपना रुख बदल लिया. बाढ़ का पानी भागसूनाग मंदिर मार्ग पर स्थित पार्किंग की तरफ बह निकला. पार्किंग में मौजूद चार कारें और कई दोपहिया वाहन बह गए. इसके अलावा भागसूनाग स्कूल को भी काफी नुकसान हुआ है. पानी के बहाव के कारण वहां साथ लगते होटल भी पानी से भर गये.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में बारिश ने मचाई तबाही, नदी-नालों में बाढ़ के हालात

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में बारिश ने काफी तबाही मचाई है. भारी बारिश की वजह से कई लोग बेघर हो गए हैं. पूरे जिले में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में टीमें राहत बचाव कार्य जुटी हुई हैं. साथ ही, लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे जिले में आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 को लागू कर दिया गया है. जिसके तहत सभी विभागों को अलर्ट रहने के साथ-साथ जिला प्रशासन के संपर्क में रहने के आदेश जारी किए गए हैं. किसी भी आपात स्थिति में कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1077 या दूरभाष नंबर 01892 229050 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा के इन इलाकों में बाढ़ का कहर, घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों का रुख कर रहे लोग

डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने राहत कार्यों के लिए निर्देश दिए हैं. प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गया है. विधायक विशाल नैहरिया और एसडीएम धर्मशाला हरीश गज्जू ने चैतड़ू पहुंचकर प्रभावित छह परिवारों से मुलाकात कर उनके रहने की व्यवस्था की.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में तबाही की 14 तस्वीरें, देखिए कैसे ताश के पत्तों की तरह बह गई गाड़ियां

सोमवार सुबह आठ बजे भारी बारिश के कारण मैक्लोडगंज के साथ भागसूनाग से ऊपर एक नाले ने अपना रुख बदल लिया. बाढ़ का पानी भागसूनाग मंदिर मार्ग पर स्थित पार्किंग की तरफ बह निकला. पार्किंग में मौजूद चार कारें और कई दोपहिया वाहन बह गए. इसके अलावा भागसूनाग स्कूल को भी काफी नुकसान हुआ है. पानी के बहाव के कारण वहां साथ लगते होटल भी पानी से भर गये.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में बारिश ने मचाई तबाही, नदी-नालों में बाढ़ के हालात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.