ज्वालामुखी: कोरोना वायरस के चलते प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर को मंगलवार दोपहर अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. एसडीएम अंकुश शर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सरकार के अग्रिम आदेशों तक यह मंदिर बंद किया जा रहा है.
एसडीएम अंकुश शर्मा ने कहा कि मंदिर बंद करना आस्था के साथ खिलवाड़ करना बिल्कुल नहीं है बल्कि इस महामारी से बचने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. जैसे ही स्थिति सामान्य होगी मंदिर खोल दिए जाएंगे. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है. ज्वालामुखी में सरायों के मालिकों को भी आदेश जारी किए जाएंगे कि इन्हें भी अग्रिम आदेशों तक बंद रखा जाए.
ज्वालामुखी मंदिर में इन दिनों यूपी, बिहार, पंजाब व दिल्ली से काफी श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मंदिर को बंद करने का निर्णय लिया गया है.
गौरतलब है कि जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी, ब्रजेश्वरी व चामुंडा मन्दिर को बंद करने के आदेश सरकार ने जारी किए हैं. जिला के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है. वहीं, ज्वालामुखी में जल्द ही सराय को भी बंद रखने के आदेश जारी किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पावंटा में अस्थाई बस स्टैंड पर कीचड़ का' दरिया',यात्री और ड्राइवर परेशान