ETV Bharat / city

पेंशनर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, सरकार ने दिया जनवरी में जेसीसी गठन का आश्वासन - पेंशनर दिवस पर कार्यक्रम धर्मशाला

भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ की ओर से विश्व पेंशनर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि पेंशनर्स की मांगों के समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने जनवरी महीने के पहले सप्ताह में जेसीसी का गठन करने और बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया है.

pensioner day in dharamshala
pensioner day in dharamshala
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 10:23 PM IST

धर्मशाला: भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ की ओर से वीरवार को विश्व पेंशनर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर महासंघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि पेंशनर्स की मांगों के समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने जनवरी महीने के पहले सप्ताह में जेसीसी का गठन करने और बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया है.

पेंशनर्स की मांग

घनश्याम शर्मा ने कहा कि सरकार के समक्ष पेंशनर्स की मांगों को उठाया गया है, जिस पर जेसीसी गठन और बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया है, जिससे कि पेंशनर्स की मांगों का समाधान सुनिश्चित हो सके. घनश्याम शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कर्मचारी व पेंशनर्स की संख्या 11 लाख के लगभग है, ऐसे में लोकसभा व विधानसभा में इस वर्ग से सीटें निर्धारित करने की मांग को भी उठाया गया है.

वीडियो.

क्या कहते हैं पेंशनर महासंघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा?

भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि लोकसभा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाया गया है, जबकि प्रदेश स्तर पर राज्य सरकार से भी इस मुद्दे को उठाया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव कोई भी हो, कर्मचारी व पेंशनर्स की अहम भूमिका रहती है, ऐसे में इस वर्ग को भी लोकसभा व विधानसभा में प्रतिनिधित्व मिलना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: 23 साल से विधानसभा में हूं लेकिन ऐसा विपक्ष नहीं देखा, मिशन रिपीट के लिए हम तैयार: CM जयराम

धर्मशाला: भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ की ओर से वीरवार को विश्व पेंशनर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर महासंघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि पेंशनर्स की मांगों के समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने जनवरी महीने के पहले सप्ताह में जेसीसी का गठन करने और बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया है.

पेंशनर्स की मांग

घनश्याम शर्मा ने कहा कि सरकार के समक्ष पेंशनर्स की मांगों को उठाया गया है, जिस पर जेसीसी गठन और बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया है, जिससे कि पेंशनर्स की मांगों का समाधान सुनिश्चित हो सके. घनश्याम शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कर्मचारी व पेंशनर्स की संख्या 11 लाख के लगभग है, ऐसे में लोकसभा व विधानसभा में इस वर्ग से सीटें निर्धारित करने की मांग को भी उठाया गया है.

वीडियो.

क्या कहते हैं पेंशनर महासंघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा?

भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि लोकसभा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाया गया है, जबकि प्रदेश स्तर पर राज्य सरकार से भी इस मुद्दे को उठाया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव कोई भी हो, कर्मचारी व पेंशनर्स की अहम भूमिका रहती है, ऐसे में इस वर्ग को भी लोकसभा व विधानसभा में प्रतिनिधित्व मिलना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: 23 साल से विधानसभा में हूं लेकिन ऐसा विपक्ष नहीं देखा, मिशन रिपीट के लिए हम तैयार: CM जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.