कांगड़ा: कांगड़ा जिले की फतेहपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर एक बार फिर से आजाद उम्मीदवार राजन सुशांत ने भाजपा व काग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला है. मतदान करने के बाद राजन सुशांत ने कहा कि यहां की जनता एक बार फिर से उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपने वाली है. उन्होंने कहा कि जब वे जीत दर्ज कर शिमला विधानसभा पहुंचेंगे तो वे बीजेपी और कांग्रेस से 15 वर्षों के बजट का हिसाब लेंगे.
राजन सुशांत ने कहा कि फतेहपुर विधानसभा में लोग विकास को तरस गए हैं. वर्तमान भाजपा सरकार ने पिछले 4 सालों से यहां की जनता को विकास के नाम पर बेवकूफ तो बना ही रखा है. कांग्रेस जब सत्ता में रही तो उसने भी यहां की जनता को बेवकूफ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि वे अपनी जीत के बाद दोनों पार्टी के द्वारा यहां की जनता के साथ किए गए अत्याचारों का पूरा हिसाब लेंगे.
उन्होंने कहा कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास ही उनका सपना है और चुनाव जीतने के बाद यहां की जनता के इस सपने को पूरा करेंगे राजन सुशांत ने कहा कि उपचुनाव को लेकर फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिससे उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे भारी बहुमतों से जीत दर्ज करेंगे. क्षेत्र में विकास ना हो पाने के कारण यहां के लोग काफी मायूस हैं. विधायक के तौर पर जो विकास यहां होना चाहिए था वह पूरी तरह से ठप हो चुका है. उनका सपना है कि क्षेत्र में विकास के साथ खुशहाली को पुनः स्थापित की जा सके.
ये भी पढ़ें: KINNAUR: देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने 18वीं मर्तबा किया मत का प्रयोग