धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के सीयू में स्थाई कैंपस निर्माण को लेकर एबीवीपी ने आंदोलन तेज कर दिया है. सीयू की एबीवीपी इकाई ने सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू कर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही स्थाई कैंपस का निर्माण नहीं किया तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.
बता दें कि सीयू की एबीवीपी इकाई ने सांकेतिक भूख हड़ताल के दौरान कहा कि उनकी मांग पूरीन होने पर एबीवीपी के कार्यकर्ता कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे. एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि तीन जगहों पर सीयू कैंपस चलाए जा रहे हैं, लेकिन स्थाई कैंपस निर्माण के लिए सरकार लापरवाही कर रही है.
उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने हमारी मांगों के लेकर उचित कदम नहीं उठाए, तो प्रशासन और सीयू प्रबंधन को लेकर आदोंलन किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के सीयू एबीवीपी अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया कि सीयू की मूलभूत मांगों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्र पांच दिन से सांकेतिक भूख हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन सीयू प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. उन्होंने बताया कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई, तो वो वीसी को परिसर के अंदर भी न हीं आने देंगे.