धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board Of School Education) धर्मशाला ने मंगलवार को 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने मंगलवार शाम प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी.
डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा टर्म-1 परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी अंक संबंधी सूचना शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर देख सकते हैं. एक-दो दिनों में परिणाम सभी संबंधित स्कूलों की यूजर आईडी पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा. विद्यार्थी अपना रोल नंबर और जन्मतिथि आदि दर्ज कर अंक तालिका देख सकते हैं.
बता दें कि इस बार 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षा में 87,370 विद्यार्थी बैठे थे, जबकि 455 विद्यार्थी अबसेंट रहे थे और 62 ऐसे थे जिन्हें कोरोना हो गया था. 12वीं कक्षा परीक्षाएं 18 नवंबर से नौ दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थीं.
वहीं, फर्स्ट टर्म परीक्षा की कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं (HPBOSE Term 1 result 2022) की जाएगी. मेरिट लिस्ट सेकेंड टर्म की परीक्षाओं के बाद कंपाइल रिजल्ट की निकाली जाएगी. परिणाम घोषित होने के बाद जो विद्यार्थी अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं होंगे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट: विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board Of School Education) की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मंडी में हाईटेक चोर! पहले तोड़ा शीशा...फिर लैपटॉप से खोला लॉक और ले उड़े कार