धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड इस महीने के आखिरी हफ्ते में जमा दो कक्षा का रिजल्ट घोषित करने के तैयारियों में जुट गया है. वहीं, शिक्षा विभाग द्वारा पहले जमा दो कक्षा व उसके उपरांत दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार (hpbose 10th 12th result 2022) सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के कर्मचारियों को दसवीं व जमा दो कक्षा का रिजल्ट बनाने के कार्य में लगा दिया गया है व जल्द ही रिजल्ट बनाकर उसे घोषित भी कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड की भी यह प्राथमिकता है कि इस महीने के आखिरी हफ्ते में जमा दो कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाए.
डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि (HPBOSE Result 2022) इस महीने के आखिरी हफ्ते में जिस भी कक्षा का रिजल्ट तैयार होगा चाहे वे दसवीं का रिजल्ट हो या फिर जमा दो कक्षा का उसे घोषित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल बोर्ड के कर्मचारी दोनों कक्षाओं के रिजल्ट बनाने में लगे हुए हैं और कर्मचारियों की भी यह कोशिश है कि पहले जमा दो कक्षा का ही रिजल्ट बनाया जाए, ताकि इस महीने इस रिजल्ट को घोषित किया जा सके.