धर्मशालाः प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने बुधवार को वर्चुअल रैली से धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित किया. इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि विधवाओं व दिव्यांगजनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को भी बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह किया गया है. वृद्धजनों को सम्मान देते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया है और इसमें कोई आय सीमा भी नहीं रखी गई है.
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर ‘हिमकेयर’ नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है, जिसके तहत पंजीकृत परिवार के पांच सदस्य 5 लाख रुपये तक प्रतिवर्ष फ्री चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा रहे हैं.
हंस राज ने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 2.78 लाख से भी अधिक महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाकर उनकी जीवनशैली में बदलाव लाया गया है. ऐसी पहल करने वाला यह प्रदेश अग्रणी राज्य बन गया है.
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ने बड़े स्तर पर युवाओं को स्वरोजगार अपनाने को प्रेरित किया है. योजना के तहत 40 लाख रुपये के निवेश पर 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. महिलाओं को 30 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. अब तक 5486 ऋण मामले विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए जा चुके हैं, जिनमें से 1715 मामले स्वीकृत किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर मनरेगा के तहत व्यक्तिगत कार्यों को बढ़ावा देने के लिए ‘मनरेगा समग्र’ कार्यक्रम कारगर साबित हुआ है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में खेती, बागवानी, पशु पालन और मछली पालन की गतिविधियों को मजबूत करने के लिए व्यक्तिगत कार्यों को बढ़ावा दिया गया है.
नेता प्रतिपक्ष का आरोप: कोरोनाकाल में सुसाइड कर रहे लोग, कुंभकर्णी नींद सोई सरकार