कांगड़ा/इंदौराः जिला कांगड़ा में 2 दिन पहले कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला की नूरपूर और इंदौरा के साथ लगती पंजाब को जाने वाले सभी सीमाओं पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.
शुक्रवार को इंदौरा के साथ लगती पंजाब की सीमा पर ठाकुरद्वारा, मिलबा, टांडा मोड़, मिलबा मानसर राष्ट्रीय राजमार्ग, काठगढ़ मिरथल, चक्की पुल, भद्रोया, ढांगू में पंजाब की सीमा पर पुलिस अलर्ट है. यहां पुलिस प्रसाशन व स्वास्थ्य विभाग निरतंर कार्यरत है और हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.
यही नहीं, चोरी-छिपे आने वाले लोगों पर भी पुलिस पूरी निगरानी रख रही है, साथ ही यहां कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. डीएसपी ज्वालामुखी नूरपूर डॉक्टर साहिल अरोड़ा व एसडीएम इंदौरा गौरव महाजन के निर्देश पर उपमंडल इन्दौरा के साथ लगती पंजाब की सभी सीमाओं पर बैरिकेड्स लगाकर चैकिंग प्रक्रिया तेज कर दी है.
कर्फ्यू पास धारकों की भी होगी जांच
पुलिस अब कर्फ्यू पासधारकों को भी जांच और उचित कारण बताए जिला की सीमा के अंदर प्रवेश करने देगी. यदि कोई पासधारक भी प्रवेश करता है तो उसकी पहले जांच व पूछताछ की जाएगी. यदि कर्फ्यू पास का दुरुपयोग मिला तो आरोपित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.
डीएसपी नूरपुर डॉक्टर साहिल अरोड़ा ने बताया कि सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. जिला कांगड़ा को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
गौरतलब है कि जिला कांगड़ा में दो दिन पहले कोरोना पॉजीटिव आए मामले से हड़कंप मच गया है. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इस समय पूरी तरह से अलर्ट हैं. प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ने से जिला व इंदौरा प्रशासन कोई चूक नहीं करना चाहता है. इंदौरा और नूरपूर की सभी सीमाओं की निगरानी तेज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग: पुलिस कर्मियों को पीपीई किट्स व रिफ्रेशमेंट के लिए 90 लाख मंजूर