ETV Bharat / city

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कोटला बेहड़ में युवा क्लब को बांटी खेल सामग्री - जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटला बेहड़ में युवा क्लबों को खेल सामग्री, मास्क और सेनिटाइजर वितरित किए. इस दौरान उद्योग मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में बास्केट बॉल मैदान के साथ ही युवाओं के लिए 10 लाख की लागत से खुली व्यायामशाला का निर्माण भी किया जाएगा.

bikram thakur Jaswan Paragpur visit
bikram thakur Jaswan Paragpur visit
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:52 PM IST

देहरा/कांगड़ाः प्रदेश के उद्योग, श्रम व रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने सोमवार को जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटला बेहड़ में युवा क्लबों को खेल सामग्री की किटें, मास्क व सेनिटाइजर बांटी. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया.

बिक्रम ठाकुर ने संबोधन के दौरान कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार युवाओं को हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में सरकार का प्रयास युवाओं के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का रहा है.

bikram thakur Jaswan Paragpur visit
युवा क्लब को खेल सामग्री वितरित करने के दौरान

बेहड़ विद्यालय में बनेगा बास्केट बॉल का मैदान

उद्योग मंत्री ने कहा कि कोटला बेहड़ विद्यालय में बच्चों के लिए 10 लाख की लागत से बास्केट बॉल का मैदान बन रहा है. इस मैदान के अतिरिक्त यहां युवाओं के लिए 10 लाख की लागत से खुली व्यायामशाला का निर्माण भी किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है. युवा शक्ति को सही दिशा में ले जाने और प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवा रही है. उद्योग मंत्री ने कहा कि युवा वर्ग को केंद्रित कर अनेक योजनाएं चलाई गई हैं. साथ ही जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में पॉलीटेक्निक कॉलेज, आदर्श आईटीआई, नर्सिंग कॉलेज और अनेक उच्च शिक्षण संस्थान खोलने से क्षेत्र के युवाओं को लाभ हुआ है.

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने युवाओं से वर्तमान आधुनिक तकनीक के बेहतर उपयोग पर बल दिया. उन्हाेंने कहा कि तकनीक के इस्तेमाल से युवा अपने जीवन स्तर को और अधिक बेहतर बना सकते हैं. उन्होंने युवाओें से नशों से दूर रहने का आह्वान किया.

उन्होंने इस अवसर पर जनसमस्याओं को भी सुना और अधिकतम का मौके पर निपटारा करते हुए अन्य समस्याओं के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में सावधानी बरत रहा बैंकिंग सेक्टर, साइबर क्राइम के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग

ये भी पढ़ें- अब हिमाचल में बांस भी बन रहा स्वरोजगार का जरिया, धर्मशाला के बैंबू आर्टिस्ट ने पेश की मिसाल

देहरा/कांगड़ाः प्रदेश के उद्योग, श्रम व रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने सोमवार को जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटला बेहड़ में युवा क्लबों को खेल सामग्री की किटें, मास्क व सेनिटाइजर बांटी. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया.

बिक्रम ठाकुर ने संबोधन के दौरान कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार युवाओं को हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में सरकार का प्रयास युवाओं के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का रहा है.

bikram thakur Jaswan Paragpur visit
युवा क्लब को खेल सामग्री वितरित करने के दौरान

बेहड़ विद्यालय में बनेगा बास्केट बॉल का मैदान

उद्योग मंत्री ने कहा कि कोटला बेहड़ विद्यालय में बच्चों के लिए 10 लाख की लागत से बास्केट बॉल का मैदान बन रहा है. इस मैदान के अतिरिक्त यहां युवाओं के लिए 10 लाख की लागत से खुली व्यायामशाला का निर्माण भी किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है. युवा शक्ति को सही दिशा में ले जाने और प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवा रही है. उद्योग मंत्री ने कहा कि युवा वर्ग को केंद्रित कर अनेक योजनाएं चलाई गई हैं. साथ ही जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में पॉलीटेक्निक कॉलेज, आदर्श आईटीआई, नर्सिंग कॉलेज और अनेक उच्च शिक्षण संस्थान खोलने से क्षेत्र के युवाओं को लाभ हुआ है.

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने युवाओं से वर्तमान आधुनिक तकनीक के बेहतर उपयोग पर बल दिया. उन्हाेंने कहा कि तकनीक के इस्तेमाल से युवा अपने जीवन स्तर को और अधिक बेहतर बना सकते हैं. उन्होंने युवाओें से नशों से दूर रहने का आह्वान किया.

उन्होंने इस अवसर पर जनसमस्याओं को भी सुना और अधिकतम का मौके पर निपटारा करते हुए अन्य समस्याओं के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में सावधानी बरत रहा बैंकिंग सेक्टर, साइबर क्राइम के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग

ये भी पढ़ें- अब हिमाचल में बांस भी बन रहा स्वरोजगार का जरिया, धर्मशाला के बैंबू आर्टिस्ट ने पेश की मिसाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.