धर्मशाला: प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर मंगलवार को जिला कांगड़ा में देहरा तहसील के दौरे पर रहेंगे. सीएम सुबह 11 बजे हेलीकाप्टर के माध्यम से देहरा तहसील के तहत भाडल मैदान पहुंचेंगे. इसके बाद 11ः20 बजे डाडासीबा पहुंचेंगे. सीएम जयराम ठाकुर डाडासीबा स्वास्थ्य संस्थान का उद्घाटन करेंगे और संयुक्त कार्यालय भवन डाडासीबा व 50 बैड के अस्पताल की आधारशिला रखेंगे.
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद सीएम 12ः15 बजे कोटला बेहड पहुचेंगे. यहां वे दुर्गेण-भाली, पक्का टियाला-पपलोथर, काहनपुर नगोह करांत सड़कों के अपग्रेड के कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वे गुम्मी खड्ड पर बने पुल, कोटला खड्ड पर बने पुलों का उद्घाटन करेंगे.
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री इसके अलावा रक्कड़ फार्मेसी कॉलेज के भवन और पशु ओषधालय कोटला बेहड की आधारशिला रखेंगे और गमरूर, बरनेल और बोहाला गांवों के लिए उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा वे पेयजल योजनाओं कस्बा कोटला, संसारपुर टैरेस, डुक्की कस्बा, नंगल बस्सी पटटी तहसील जसवां के अपग्रेड कार्य और उठाऊ पेयजल योजना भलवान के एक्सटेंशन के कार्य की आधारशिला रखेंगें.
सीएम जयराम ठाकुर ने इसके अलावा कस्बा कोटला-कोई सड़क और बरनेल-पाैंग बांध व बरनेल-धीमान बस्ती सड़कों का शिलान्यास करेंगे. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री उठाऊ पेयजल योजना रिरी कुठेडा और सब स्टेशन कस्बा कोटला की आधारशिला रखेंगे.
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद जयराम ठाकुर कोटला बेहड में स्थानीय लोगों को संबोधित करेंग. मुख्यमंत्री दोपहर बाद 2ः30 बजे संसारपुर टैरेस पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री 3ः45 बजे तलवाडा हेलीपैड से शिमला के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढे़ं- अनुराग ने जेएंडके का चुनाव प्रभारी बनाने पर नड्डा का जताया आभार, राहुल गांधी पर साधा निशाना