धर्मशाला: बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह केसीसी बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है. राजीव भारद्वाज ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विपक्ष जनता को भड़का रही है. पिछले कुछ दिनों से बेवजह हंगामा किया जा रहा है. राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद सीएए अब कानून बन चुका है. ऐसे में विपक्ष का विरोध बिल्कुल गलत है.
पत्रकारों से बातचीत में राजीव भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों के पास बोलने को कुछ नहीं है. इस एक्ट के बारे में विपक्ष को सही ज्ञान है ही नहीं, इसी वजह से वो हल्ला कर रहे हैं. एक्ट के माध्यम से बंग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के अल्पसंख्यक, प्रताड़ित वर्ग को नागरिकता देने की बात सरकार कर रही है, वो भी उन्हें जो 31 दिसंबर 2014 से पहले आ चुके हैं.
यदि इतने प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को हिंदुस्तान में नागरिकता देने की बात कही जा रही है तो इसके लिए विपक्षी दलों का धन्यवाद करना चाहिए था, लेकिन विपक्ष द्वारा बेवजह का हो-हल्ला किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: क्रिसमस को लेकर शिमला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस ने की रणनीति तैयार