हल्द्वानी/कांगड़ा: हिमाचल में विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं.. हिमाचल चुनाव में कांग्रेस सत्ता हासिल करने के लिए कमर कस चुकी है. इसी के तहत राष्ट्रीय कांग्रेस नेतृत्व ने उत्तराखंड हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक सुमित हृदयेश को हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर अहम जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश को हिमाचल प्रदेश की जयसिंहपुर विधानसभा सीट जिला कांगड़ा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. (Haldwani Congress MLA Sumit Hridayesh )
ऐसे में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत प्रियंका गांधी और हिमाचल प्रदेश चुनाव के विशेष प्रभारी के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला का आभार जताया है. हिमाचल विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी मिलने के बाद सुमित हृदयेश ने कहा कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से मिली जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विफलताओं एवं जन सरोकार से जुड़े सभी मुद्दों को और कांग्रेस के साथियों को साथ लेकर जनता के बीच जाने का काम करेंगे और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी. (Sumit Hridayesh appointed observer of Jaisinghpur Seat)
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल कर हैट्रिक के साथ सरकार बनाने के प्रयास में जुटी हुई है तो वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के इस मिथक को तोड़ने के लिए सभी तरह से प्रयास करने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस स्टार प्रचारकों के माध्यम से हिमाचल की सत्ता को हासिल करना चाह रही है. (Sumit Hridayesh as observer of Jaisinghpur)
कौन हैं सुमित हृदयेश?: सुमित हृदयेश उत्तराखंड की राजनीति में आयरन लेडी, दीदी, मैडम के नाम से पुकारी जाने वालीं स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के बेटे हैं. सुमित हृदयेश नैनातील जिले की हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. इस सीट पर पहले उनकी मां चुनाव लड़ा करती थीं. सुमित हृदयेश पिछले 15 साल से हल्द्वानी की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वर्तमान में वह AICC के सदस्य हैं. सुमित कुमाऊं की सबसे बड़ी मंडी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 2018 में सुमित नगर निगम के मेयर का चुनाव भी लड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: HP Assembly Elections: कांग्रेस ने वॉर रूम के लिए समन्वयक किए नियुक्त, अनीस अहमद को सौंपी जिम्मेदारी