ज्वालामुखीः कोरोना वायरस की महामारी के संकट के बीच ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं. इसमें कभी फोन कर तो कभी ईमेल के जरिये और अब शातिर फर्जी फेसबुक की आईडी बना कर लोगों से पैसे ऐंठने को कोशिश कर रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला कांगाड़ा के उपमंडल ज्वालामुखी में सामने आया है. ज्वलामुखी में बीजेपी के मंडलाध्य्क्ष मान सिंह राणा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके ही रिशेतदारों को मैसेंजर पर मैसेज कर पैसे मांगें गए हैं. इसमें शातिरों ने किसी रिशतेदार से 20 हजार तो किसी से 15 हजार रुपए मांगे हैं. शातिरों ने मैसेज कर एक अकाउंट में पैसे डालने को कहा है.
इस बात की भनक जब बीजेपी मंडलाध्यक्ष को लगी तो उन्होंने तुरंत फेसबुक आईडी का पासवर्ड बदलने के साथ ही एक पोस्ट डाल कर लोगों से उनके नाम से बनी फर्जी आईडी से सावधान रहने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी व्यक्ति को उनके नाम पर पैसे न दें और अगर कोई पैसे की मांग करता है तो तुरंत उनको सुचित करें.
इस मामले को लेकर मान सिंह राणा ने एक शिकायत थाना खुंडिया में दर्ज करवाई है. साथ ही पूरी घटना के बारे में डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल को भी अवगत करवाया है. बहरहाल, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इस मामले जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
यहां ये बताना जरूरी होगा कि बीते कुछ समय से फेसबुक पर ये प्रचलन काफी जोर पकड़ रहा है जहां पर लोगों की फेसबुक आईडी बनाकर उनके ही रिशेतदारों से पैसे मांगे जा रहे हैं. हालांकि इस बाबत पुलिस प्रशासन द्वारा सबंधित सभी थानों में सोशल मीडिया पर बने अपने पेज के माध्य्म से लोगों को अवगत करवाया जा रहा है कि इस तरह के झांसों में न आएं.
डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने कहा कि पुलिस लगातार सोशल मीडिया के माध्य्म से लोगों को ये संदेश दे रही है कि जनता ऐसे लोगों के झांसे में न आए. ऐसे मामलों में जांच पड़ताल के बाद ही विश्वास करें. वहीं, अगर कुछ गलत का आभास हो तो पुलिस को सुचित करें.
ये भी पढ़ें- राठौर का सरकार से सवाल, कोरोना फैलाने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं ?
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में जल्द होगी साहसिक खेलों की शुरुआत, पर्यटन कारोबार को लगेंगे पंख