धर्मशाला: लोकसभा में कांग्रेस को मिली हार और राहुल गांधी के इस्तीफा देने पर पूर्व परिवहन मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बाली ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मिली हार के चलते अपनी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं.
बाली ने कहा कि चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी अकेले राहुल गांधी की नहीं है. कांग्रेस संगठन में कई लोग ऐसे हैं जो कि चुनाव से सीधे तौर पर जुड़े थे, उन्हें भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व परिवहन मंत्री ने कहा कि कांग्रेस संगठन में आज भी कई लोग अपनी कुर्सी से चिपके बैठे हैं.
बाली का कहना है कि ऐसे लोगों को तुरंत प्रभाव से अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि संगठन को फिर से नया स्वरूप दिया जा सके. बाली ने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत चली रहती है, लेकिन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.
बाली ने कहा कि इन चुनावों के लिए राहुल गांधी ने बहुत मेहनत की, लेकिन उसका फल नहीं मिला. उन्होंने कहा कि टिकट आवंटन राहुल गांधी ने नहीं किया था इसके लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी, प्रदेश स्तर के संगठनों सहित अन्य जिम्मेदार हैं. ऐसे में इन लोगों को तुरंत इस्तीफे देते हुए संगठन को फिर से मजबूत करने के प्रयासों में राहुल गांधी और कांग्रेस का सहयोग करना चाहिए.