ETV Bharat / city

मंत्री गोविंद ठाकुर ने ‘कैट्स ऑफ हिमालय' का किया विमोचन, हिमालयी दुर्लभ प्रजातियों से हो सकेंगे रूबरू - वन मंत्री धौलाधार प्रकृति उद्यान गोपालपुर

वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने डॉ. संजय कुमार धीमान की पुस्तक ‘कैट्स ऑफ हिमालय’ का विमोचन किया. इस पुस्तक में दुर्लभ बर्फानी तेंदुआ, सामान्य तेंदुआ, तेंदुआ बिल्ली, जंगली बिल्ली, लिंक्स रस्टी बिल्ली व घरेलू बिल्लियों के व्यवहार व रहने के ठिकानों के बारे में जानकारी दी गई है.

Govind Singh Thakur launches Cats of Himalaya book
‘कैट्स ऑफ हिमालय' पुस्तक
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 2:19 PM IST

पालमपुर: जिला कांगड़ा के पालमपुर में वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने गोपालपुर में डॉ. संजय कुमार धीमान की पुस्तक 'कैट्स ऑफ हिमालय' का विमोचन किया. बता दें कि डॉ. संजय कुमार धीमान अब तक 11 पुस्तकें लिख चुके हैं और वर्तमान में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी उड़नदस्ता के पद पर सेवाएं दे रहे हैं.

इसके अलावा वन मंत्री धौलाधार प्रकृति उद्यान गोपालपुर में हिमल और अकीरा नामक एशियाई शेरों के जोडे़ को आम जनता के समक्ष प्रदर्शन के लिए बाडे़ में छोड़ने के लिए पहुंचे थे. गोविंद ठाकुर ने देहरा के विधायक होशियार सिंह के साथ शेर व चिंकारा के जोड़े को पिंजरे से निकालकर बाड़े में प्रवेश करवाया.

वीडियो रिपोर्ट

डॉ. संजय कुमार धीमान ने कहा कि वह अब तक ग्यारह पुस्तकें लिख चुके हैं. उन्होंने इस पुस्तक में दुर्लभ बर्फानी तेंदुआ, सामान्य तेंदुआ, तेंदुआ बिल्ली, जंगली बिल्ली, लिंक्स रस्टी बिल्ली व घरेलू बिल्लियों के व्यवहार व रहने के ठिकानों के बारे में लिखा है.

वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने लेखक के प्रयास कि खूब सराहना की है. उन्होंने सभी स्टेट होल्डर्स से अपील की है कि वे इन दुर्लभ बिल्लियों को बचाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के किए जा रहे प्रयासों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें: BRO ने शुरू किया लाहौल घाटी में सड़क बहाली का काम, मुख्य मार्ग को चार दिनों में खोलने का रखा लक्ष्य

पालमपुर: जिला कांगड़ा के पालमपुर में वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने गोपालपुर में डॉ. संजय कुमार धीमान की पुस्तक 'कैट्स ऑफ हिमालय' का विमोचन किया. बता दें कि डॉ. संजय कुमार धीमान अब तक 11 पुस्तकें लिख चुके हैं और वर्तमान में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी उड़नदस्ता के पद पर सेवाएं दे रहे हैं.

इसके अलावा वन मंत्री धौलाधार प्रकृति उद्यान गोपालपुर में हिमल और अकीरा नामक एशियाई शेरों के जोडे़ को आम जनता के समक्ष प्रदर्शन के लिए बाडे़ में छोड़ने के लिए पहुंचे थे. गोविंद ठाकुर ने देहरा के विधायक होशियार सिंह के साथ शेर व चिंकारा के जोड़े को पिंजरे से निकालकर बाड़े में प्रवेश करवाया.

वीडियो रिपोर्ट

डॉ. संजय कुमार धीमान ने कहा कि वह अब तक ग्यारह पुस्तकें लिख चुके हैं. उन्होंने इस पुस्तक में दुर्लभ बर्फानी तेंदुआ, सामान्य तेंदुआ, तेंदुआ बिल्ली, जंगली बिल्ली, लिंक्स रस्टी बिल्ली व घरेलू बिल्लियों के व्यवहार व रहने के ठिकानों के बारे में लिखा है.

वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने लेखक के प्रयास कि खूब सराहना की है. उन्होंने सभी स्टेट होल्डर्स से अपील की है कि वे इन दुर्लभ बिल्लियों को बचाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के किए जा रहे प्रयासों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें: BRO ने शुरू किया लाहौल घाटी में सड़क बहाली का काम, मुख्य मार्ग को चार दिनों में खोलने का रखा लक्ष्य

Intro:वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने गोपालपुर में पर डॉ. संजय कुमार धीमान की पुस्तक ‘कैट्स ऑफ हिमालय’ का किया विमोचन ,डॉ. संजय अब तक 11 पुस्तकें लिख चुके हैं तथा वर्तमान में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ‘उड़नदस्ता’ के पद पर सेवाएं दे रहे हैंBody:धौलाधार प्रकृति उद्यान (चिडि़याघर) गोपालपुर में हिमल और अकीरा नामक एशियाई शेरों के जोडे़ को आम जनता के समक्ष प्रदर्शन के लिए बाडे़ में छोड़ा। हिमल और अकीरा नामक एशियाई शेरों के जोडे़ को आम जनता के समक्ष प्रदर्शन के लिए बाडे़ में छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था, मगर किन्हीं कारणों से मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में वन मंत्री गो¨वद ठाकुर ने देहरा के विधायक होशियार सिंह के साथ शेर व चिंकारा के जोड़े को ¨पजरे से निकालकर बाड़े में प्रवेश करवाया। वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार धीमान की पुस्तक ‘कैट्स ऑफ हिमालय’ का विमोचन किया। Conclusion:डॉ. संजय कहा कि वह अब तक 11 पुस्तकें लिख चुके हैं तथा वर्तमान में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ‘उड़नदस्ता’ के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। इस पुस्तक में दुर्लभ बर्फानी तेंदुआ, सामान्य तेंदुआ, तेंदुआ बिल्ली, जंगली बिल्ली, लिंक्स रस्टी बिल्ली व घरेलू बिल्लियों के व्यवहार व रहने के ठिकानों व विलुप्ति के स्तर बारे जानकारी दी गई है
वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने लेखक के प्रयास कि खूब सराहना कि तथा सभी स्टेट होल्डर्स से अपील कि है कि वे इन दुर्लभ बिल्लियों को बचाने के हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें उन्होंने यह भी कहा कि कहीं ऐसा न हो कि बहुत देर हो जाए तथा हमारी आने वाली पीढियां इन दुर्लभ बिल्लियों कि झलक के लिए तरसे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.