ETV Bharat / city

HP Board Result: सितारों की तरह चमकी बेटियां, तीनों संकायों के टॉप-10 में लड़कियों का दबदबा - समाचार

12वीं में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में प्रदेश भर से 95,492 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे. जिसमें से 58,949 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और 16,102 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है.

12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 3:00 PM IST

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में बेटियों ने बाजी मारी है. साल 2018 की अपेक्षा इस बार परीक्षा परिणाम 8 फीसदी कम रहा है.

साल 2018 में 12वीं का परीक्षा परिणाम प्रतिशत 70.18 था, जो इस बार 62.01 पास प्रतिशत है. आर्ट्स में टॉप 10 में कुल 18 बच्चे शामिल हैं. टॉप-10 में 16 लड़कियों ने जगह बनाई है, जबकि 2 लड़के इसमें शामिल हैं.

इसके अलावा कॉमर्स में टॉप टेन में कुल 13 बच्चे शामिल हैं. इनमें से 10 लड़कियां हैं और 3 लड़के भी शामिल हैं. साइंस में कुल 27 बच्चे मेरिट में शामिल हैं, इनमें से 17 बेटियां और 10 लड़के शामिल हैं.

आर्टस संकाय में ऊना की अशमिता शर्मा ने टॉप किया है. डीएवी स्कूल ऊना की अशमिता ने 96.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं. अशमिता ने 500 में से 482 अंक हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर मंडी की साक्षी ठाकुर रही हैं. दरबैर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी की साक्षी ने 96 फीसदी यानि 500 में से 480 अंक हासिल किए हैं.

आर्टस संकाय में टॉपर ऊना की अशमिता शर्मा.

कॉमर्स स्ट्रीम से करियर अकादमी स्कूल नाहन की प्रीति बिरसन्ता ने टॉप किया है. प्रीति ने 98.8 फीसदी 494/500 अंक हासिल किए हैं. आदर्श विद्या पब्लिक स्कूल नाहन की ईशिता अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, शिमला के सरकारी गर्ल्स स्कूल रोहड़ू की दीक्षु शर्मा ने तीसरा स्थान झटका है.

विज्ञान संकाय में कुल्लू के अनिल कुमार टॉपर रहे हैं. साईं स्टार स्कूल ढालपुर के छात्र अनिल कुमार ने 500 में से 493 यानि कि 98.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर तीन बच्चों का कब्जा रहा है. प्रकृति ठाकुर हमीरपुर, सान्वी सोलन और सरकारी स्कूल मंडी की शुभंगिनी ने तीसरा स्थान झटका है.

पढ़ेंः हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किए 12वीं कक्षा के नतीजे, यहां देखें रिजल्ट

12वीं में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में प्रदेश भर से 95,492 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे. जिसमें से 58,949 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और 16,102 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है. परीक्षा परिणाम 62.01 प्रतिशत रहा है.

इस बार 12वीं की परीक्षा देने के लिए कुल 95,492 परीक्षार्थियों में से 49,136 छात्र थे जिनमें से 28,375 छात्र ही पास हो पाए. जबकि 45,784 छात्राओं में से 30,574 छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसके अलावा 19,728 कुल फेल हुए हैं.

जमा दो की परीक्षाएं इस साल 6 मार्च से शुरू हुई थी और 29 मार्च तक चली थीं. इस साल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेशभर में वार्षिक परीक्षा संचालन के लिए 1,980 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में BJP को बड़ा झटका, 3 बार के सांसद सुरेश चंदेल कांग्रेस में शामिल

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में बेटियों ने बाजी मारी है. साल 2018 की अपेक्षा इस बार परीक्षा परिणाम 8 फीसदी कम रहा है.

साल 2018 में 12वीं का परीक्षा परिणाम प्रतिशत 70.18 था, जो इस बार 62.01 पास प्रतिशत है. आर्ट्स में टॉप 10 में कुल 18 बच्चे शामिल हैं. टॉप-10 में 16 लड़कियों ने जगह बनाई है, जबकि 2 लड़के इसमें शामिल हैं.

इसके अलावा कॉमर्स में टॉप टेन में कुल 13 बच्चे शामिल हैं. इनमें से 10 लड़कियां हैं और 3 लड़के भी शामिल हैं. साइंस में कुल 27 बच्चे मेरिट में शामिल हैं, इनमें से 17 बेटियां और 10 लड़के शामिल हैं.

आर्टस संकाय में ऊना की अशमिता शर्मा ने टॉप किया है. डीएवी स्कूल ऊना की अशमिता ने 96.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं. अशमिता ने 500 में से 482 अंक हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर मंडी की साक्षी ठाकुर रही हैं. दरबैर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी की साक्षी ने 96 फीसदी यानि 500 में से 480 अंक हासिल किए हैं.

आर्टस संकाय में टॉपर ऊना की अशमिता शर्मा.

कॉमर्स स्ट्रीम से करियर अकादमी स्कूल नाहन की प्रीति बिरसन्ता ने टॉप किया है. प्रीति ने 98.8 फीसदी 494/500 अंक हासिल किए हैं. आदर्श विद्या पब्लिक स्कूल नाहन की ईशिता अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, शिमला के सरकारी गर्ल्स स्कूल रोहड़ू की दीक्षु शर्मा ने तीसरा स्थान झटका है.

विज्ञान संकाय में कुल्लू के अनिल कुमार टॉपर रहे हैं. साईं स्टार स्कूल ढालपुर के छात्र अनिल कुमार ने 500 में से 493 यानि कि 98.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर तीन बच्चों का कब्जा रहा है. प्रकृति ठाकुर हमीरपुर, सान्वी सोलन और सरकारी स्कूल मंडी की शुभंगिनी ने तीसरा स्थान झटका है.

पढ़ेंः हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किए 12वीं कक्षा के नतीजे, यहां देखें रिजल्ट

12वीं में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में प्रदेश भर से 95,492 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे. जिसमें से 58,949 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और 16,102 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है. परीक्षा परिणाम 62.01 प्रतिशत रहा है.

इस बार 12वीं की परीक्षा देने के लिए कुल 95,492 परीक्षार्थियों में से 49,136 छात्र थे जिनमें से 28,375 छात्र ही पास हो पाए. जबकि 45,784 छात्राओं में से 30,574 छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसके अलावा 19,728 कुल फेल हुए हैं.

जमा दो की परीक्षाएं इस साल 6 मार्च से शुरू हुई थी और 29 मार्च तक चली थीं. इस साल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेशभर में वार्षिक परीक्षा संचालन के लिए 1,980 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में BJP को बड़ा झटका, 3 बार के सांसद सुरेश चंदेल कांग्रेस में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.