कांगड़ा: डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज टांडा में सामान्य ओपीडी एक मार्च से शुरू हो जाएगी. अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे छह जिलों के लोगों को राहत मिलेगी. कोरोना महामारी के चलते हिमाचल सरकार ने टांडा मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल का दर्जा दिया था. जिससे यहां कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों का उपचार किया जा रहा था.
कोरोना अस्पताल होने से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक था बंद
सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की ऊपरी मंजिल पर कोविड वार्ड बनाया था. जिससे ये ब्लॉक करीब 11 माह से बंद था. अन्य ओपीडी में भी सिर्फ गंभीर मरीजों की ही जांच हो रही थी और इमरजेंसी ऑपरेशन ही किए जा रहे थे, जिससे लोगों को दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा था. टांडा मेडिकल कॉलेज में 64 बिस्तर का मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल बनाया गया है. कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
सरकार ने टांडा मेडिकल कॉलेज से कोविड अस्पताल का दर्जा लिया वापस
सरकार ने टांडा मेडिकल कॉलेज का कोविड अस्पताल का दर्जा वापस ले लिया है, जिससे मेडिकल कॉलेज में सामान्य ओपीडी बहाल होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचने वाले मरीजों की पर्ची कोविड पास बनवाने के बाद ही बनेगी.
वहीं, इमरजेंसी ब्लॉक में कोविड पास बनवाने की व्यवस्था की गई है. यहां स्क्रीनिंग के बाद मरीजों का पास बनाया जाता है और उसके बाद पर्ची बनती है. कोविड पास काउंटर पर तैनात चिकित्सक मरीज के संबंध में सारी जानकारी हासिल करते हैं. कोरोना से संक्रमित होने का संदेह होने पर मरीज का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया जाता है, इसलिए इमरजेंसी ब्लॉक में ही व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: चुनौतियों से कम नहीं मुख्यमंत्री की कुर्सी, जनता के सहयोग से सफल रहा 3 साल का कार्यकालः CM जयराम