धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा(Former MLA Kuldeep Singh in Dharamshala) कि भाजपा सरकार ने मंडी में अपना 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जो जश्न मनाया उसका सीधा असर प्रदेश की जनता पर पड़ेगा.पठानिया ने कहा कि इस रैली के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 11,500 करोड रुपए का पैकेज हिमाचल को दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह जानना चाहती है की इस पैकेज का लाभ किस तरह से हिमाचल प्रदेश की जनता को मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को किस मद के जरिए यह पैकेज Congress press conference in Dharamsala) दिया गया.
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा(Former MLA Kuldeep Singh in Dharamshala) कि भाजपा सरकार ने मंडी में अपना 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जो जश्न मनाया उसका सीधा असर प्रदेश की जनता पर पड़ेगा. पठानिया ने कहा कि प्रदेश की जनता को निराशा के अलावा इस रैली से कुछ नहीं मिल पाया. इस रैली के माध्यम से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने का प्रयास भाजपा का पूरी तरह से विफल रहा. पठानिया ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में विकास करवाने, न्याय दिलाने व लोगों को रोजगार दिलाने में पूरी तरह से नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से सरकारी खजाने पर भी बोझ पड़ा, जिसका सीधा असर प्रदेश की जनता की जेबों पर पड़ेगा.
पठानिया ने कहा कि इस रैली के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 11,500 करोड रुपए का पैकेज हिमाचल को दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह जानना चाहती है की इस पैकेज का लाभ किस तरह से हिमाचल प्रदेश की जनता को मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को किस मद के जरिए यह पैकेज (HP Congress questions Modi announcement ) दिया गया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जिन योजनाओं का शिलान्यास का उद्घाटन किया गया, वह कांग्रेस कार्यकाल के दौरान से चली हुई थी ,लेकिन अब भाजपा प्रदेश की जनता को दिखाने के लिए इन योजनाओं का शिलान्यास का उद्घाटन कर रही . उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई योजनाओं के तहत बिजली तैयार की जाती है जिसमें 7.6 प्रतिशत का शेयर हिमाचल प्रदेश को मिलता और बाकी रेवेन्यू केंद्र सरकार को चला जाता.
उन्होंने कहा कि उस रेवेन्यू से हिमाचल को कितना फायदा होता इसकी जानकारी भी भाजपा को देनी होगी.उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा कुछ समय पहले धर्मशाला में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया (Dharamshala Investors Meet)था, जिसमें साढ़े 13 हजार करोड़ से ज्यादा की निवेश करने की बात कही गई थी. अब भाजपा को यह बताना होगा की इस साढ़े 13 हजार करोड से ज्यादा के निवेश के तहत कितना पैसा उद्योग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश को मिला. उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश में 25 पैसे कमाई कर रही , जबकि सरकार का खर्चा 2 रुपए है. ऐसे में सरकार अब लोन लेने पर विवश हो गई , जिसका सीधा असर प्रदेश की गरीब जनता पर पड़ेगा .
पठानिया ने कहा कि प्रदेश की जनता ने उपचुनावों के माध्यम से भाजपा को यह स्पष्ट संदेश दे दिया कि आगामी चुनावों में प्रदेश में कांग्रेसी अपनी जीत का परचम लहराएगी. वहीं, जयराम ठाकुर अपनी कुर्सी को बचाने के चक्कर में इस रैली में भीड़ को इकट्ठा करने में लगे हुए थे . उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद कर दें, अब आगामी चुनावों में कांग्रेस निश्चित तौर पर अपनी जीत तय करेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है.
ये भी पढ़ें : HP Masters Athletics Championship: 73 वर्षीय जीआर गुलशन ने मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झटके चार गोल्ड मेडल