धर्मशाला: भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार सोमवार को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में कई रैलियां की. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश का भला कैसे हो, इसलिए वोट सोच समझकर देना होगा. वोट देते वक्त आपको खुद यह तय करना है कि देश को कौन बचा रहा है. देश बचेगा तो प्रदेश बचेगा और इससे भारत मजबूत होगा. देश की सेना मजबूत हो रही है. नए अस्त्र-शस्त्र लाए जा रहे हैं. दुनिया में भारत का नया स्वरुप निखर रहा है.
शांता कुमार ने कहा कि सारे संकटों से हमारे देश को कौन बचा सकता है, क्या सोनिया और राहुल गांधी बचा सकते हैं, या उनकी बहन बचा सकती हैं, ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. कांग्रेस का हालत पर जनता गहराई से विचार करे. कांग्रेस कन्हैया को लेकर आई. उसे प्रचार करने के लिए देव व वीरों की भूमि हिमाचल में बुलाया गया. कांग्रेस ने जिसे स्टार प्रचारक बनाया वे कन्हैया कौन है. देश की जनता हैरान है कि आतंकवादी अफजल गुरु का चेला कांग्रेस में शामिल हो गया, क्या ऐसी कांग्रेस देश को बचा सकती, कभी नहीं बचा सकती. इन सारे संकटों से भारत की रक्षा सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की पार्टी पंचायत से लेकर ससंद तक मजबूत हो. चुनाव कोई भी हो हमें उनकों मजबूत करना हैं जो देश के रक्षक है. उन्होंने जनता से बीजेपी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर के हक में मतदान करने की अपील की. छोटे से हिमाचल के बेटे जगत प्रकाश नड्डा दुनिया की सबसे पड़ी पार्टी के अध्यक्ष हैं. हमारे युवा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बड़ी योग्यता के साथ काम कर रहे हैं. यह हिमाचल के लिए सौभाग्य की बात है. प्रदेश का विकास इलाके का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. जिन कार्यों को असंभव माना जाता था उसे भाजपा ने संभव करके दिखाया है.
शांता कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटेगी इसकी उम्मीद किसी को भी नही थी. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही असंभव संभव होने लगे. विकास के मामले में हिमाचल में कोई कमी नहीं है. जनता के लिए ऐसी-ऐसी योजनाएं आई जिसकी कभी किसे ने कल्पना नहीं की थी. हमारे तीन नेता त्रिमुर्ति महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हुए हैं. नए उद्योग लगे तो हमारे पढ़े-लिखे बेरोजगारों को और रोजगार मिलेंगे. इसके लिए भाजपा सरकार ने धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया. बड़े-बड़े उद्योगपतियों को हिमाचल में बुलाया गया. आज केंद्र में भी और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है. जनता को इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के राज में महंगाई से जनता परेशान, अब जनता देगी सरकार को जवाब: प्रतिभा सिंह