धर्मशालाः जनगणना-2021 के तहत पहले चरण में अप्रैल से लेकर सिंतबर-2020 तक जनगणना कर्मी घरों की सूची और उसमें रहने वाले व्यक्तियों के आंकड़े एकत्रित करेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को भी अपडेट करेंगे.
ये जानकारी डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने डीआरडीए सभागार में जनगणना अधिकारियों के आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करने के उपरांत दी. उन्होंने कहा कि जनगणना के दूसरे चरण का कार्य 9 फरवरी से लेकर 28 फरवरी 2021 तक पूर्ण किया जाएगा.
डीसी कांगड़ा ने बताया कि जनगणना की प्रक्रिया में पहली बार मोबाइल ऐप का प्रयोग भी किया जाएगा. जनगणना की प्रक्रिया को सुगम बनाने एवं इसकी गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाने के लिए जनगणना निगरानी एवं प्रबंधन पोर्टल की व्यवस्था भी की जाएगी.
उन्होंने बताया कि वर्ष 1872 में शुरू हुई जनगणना प्रक्रिया में समय के अनुरूप कई परिवर्तन हुए हैं. जनगणना-2021 को कागज रहित बनाने और जनसंख्या के आंकड़ों के संग्रहण व वर्गीकरण की प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल बनाने पर बल दिया गया है.
लोगों द्वारा स्वेच्छा से जनसांख्यिकी आंकड़े उपलब्ध करवाने के लिए आनलाइन सुविधा भी प्रदान की जाएगी. राकेश प्रजापति ने कहा कि जनगणना में प्रत्येक परिवार से 31 प्रश्नों पर आधारित नागरिकों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति से संबंधित आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि जनगणना देश में नागरिकों के लिए योजनाएं बनाने के लिए आधार प्रदान करती हैं. उन्होंने नागरिकों से भी आग्रह करते हुए कहा कि जनगणना के कार्य में अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान करें ताकि सही आंकड़े एकत्रित किए जा सकें.
ये भी पढ़ें: SPECIAL:जानिए वरिष्ठता के बावजूद बूढ़ा बिंगल देवता जलेब में क्यों नहीं करते शिरकत