कांगड़ाः कोरोना वायरस को लेकर जिला कांगड़ा में कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में पुलिस जिला की सीमांत क्षेत्र में पूरी निगरानी रखे हुए है. पुलिस ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ा दी है और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं.
सोमवार को जिला कांगड़ा की इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र के थाना डमटाल में दो मोटरसाइकिल सवार युवकों पर कर्फ्यू का उलंघन करने पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इनकी पहचान अश्वनी (30) गांव थरयाल व केदीप (34) गांव रानीपुर, जिला पठानकोट, पंजाब के रुप में हुई है.
थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया ने बताया कि यह युवक डमटाल संघेड़ पुल और छन्नी गांव के आसपास बार-बार चक्कर लगा रहे थे जो कि कर्फ्यू का उल्लंघन है और इन पर कर्फ्यू के उलंघन के खिलाफ धारा 269, 270 व 188,34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- जीवनदायिनी नदियों के लिए संजीवनी बना लॉकडाउन, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट