नूरपुर/कांगड़ाः उपमंडल नूरपुर में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद कांग्रेस ने वन मंत्री राकेश पठानिया को घेरा है. सोमवार को नूरपुर के पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन ने प्रेस वार्ता कर वन मंत्री पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया है.
अजय महाजन ने कहा कि सरकार जनता को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए कह रही है. वहीं, अवेहलना होने पर मामले भी दर्ज कर रही है. दूसरी ओर सरकार के ही मंत्री नियमों को ताक पर रख कर रैलियां और अन्य कार्यक्रम में भीड़ जुटा रहे हैं, जिससे संक्रमण फैल रहा है. सरकार को चाहिए कि वे अब अपने मंत्रियों पर भी कार्रवाई करे.
पूर्व नूरपुर विधायक ने कहा कि वन मंत्री राकेश पठानिया ने गैर जिम्मेदाराना रवैये से क्षेत्र के लोगों को बड़े संकट में डाल दिया है. अब क्षेत्र में एकाएक मामले सामने आ रहे हैं, जिससे विभिन्न क्षेत्रों को सील कर दिया गया है और लोगों को कामकाज का फिर नुकसान उठाना पड़ेगा.
अजय महाजन ने कहा कि वन मंत्री पठानिया के स्वागत में निकाली गई रैली में कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन हुआ और अब उसी का परिणाम है कि कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इसका खमियाजा अब क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ेगा. ऐसे में पुलिस को चाहिए कि वे वन मंत्री पर कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ें- फर्जी डिग्री मामले पर राणा का सरकार से सवाल, आखिर इतने बड़े फर्जीवाड़े पर सरकार क्यों है खामोश?
ये भी पढ़ें- बिक्रम सिंह ने जस्वां प्रागपुर के अप्पर कलोहा में की विकास कार्यों की समीक्षा