ETV Bharat / city

4 साल में रोजगार मेलों ने 16,573 युवाओं को मिला रोजगार : विपिन परमार - विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार

सुलह विधानसभा क्षेत्र में रोजगार मेले का शुभारंभ (Employment fair organized in Pamalpur) विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने किया. जहां 58 कंपनियां पहुंची थी और 2742 लोगों ने नौकरी के लिए अपना पंजीकरण करवाया. जबकि 838 लोगों को चयन मौके पर किया गया.

Employment fair organized in Pamalpur
पालमपुर में रोजगार मेले का आयोजन.
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 8:22 PM IST

पालमपुर: हिमाचल प्रदेश श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से सुलह विधानसभा क्षेत्र के परौर मेला मैदान में रोजगार मेले का आयोजन (Employment fair organized in Pamalpur) किया गया. जिसका शुंभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Parmar) ने किया. विपिन परमार ने रोजगार मेले के लिये मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि 58 कंपनियों में 3500 रिक्त पदों को भरने के आना बहुत सराहनीय पहल है. रोजगार मेले में 2742 लोगों ने नौकरी के लिए अपना पंजीकरण करवाया और 838 लोगों को चयन मौके पर किया गया. विपिन परमार ने कहा कि हिमाचल सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

रोजगार मेले में चयनित युवाओं को कंपनियों की तरफ से आज ही नियुक्ति पत्र देकर एक हफ्ते में ड्यूटी ज्वाइ करने के निर्देश दिए गए हैं. विपिन परमार ने कहा कि प्रदेश के नौजवान ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठता, अनुशासित और गुणी हैं. इस तरह के रोजगार मेलों से कंपनियों को अच्छे कर्मचारी मिलेंगे.

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि बीते चार वर्षों में कौशल विकास भत्ता योजना में 1,38,253 लाभार्थियों को 155 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई गई है. इसी तरह बेरोजगारी भत्ता योजना में भी 93,583 लाभार्थियों को 151 करोड़ के लाभ दिये गए हैं. औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत 3901 पात्र आवेदकों को साढ़े 3 करोड भत्ता प्रदान किया गया है. जबकि इस दौरान 23 रोजगार मेलों और 602 कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से प्रदेश के 16,573 युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किये गये हैं.

ये भी पढ़ें: दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से ऊना में रोजगार मेला आयोजित

पालमपुर: हिमाचल प्रदेश श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से सुलह विधानसभा क्षेत्र के परौर मेला मैदान में रोजगार मेले का आयोजन (Employment fair organized in Pamalpur) किया गया. जिसका शुंभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Parmar) ने किया. विपिन परमार ने रोजगार मेले के लिये मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि 58 कंपनियों में 3500 रिक्त पदों को भरने के आना बहुत सराहनीय पहल है. रोजगार मेले में 2742 लोगों ने नौकरी के लिए अपना पंजीकरण करवाया और 838 लोगों को चयन मौके पर किया गया. विपिन परमार ने कहा कि हिमाचल सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

रोजगार मेले में चयनित युवाओं को कंपनियों की तरफ से आज ही नियुक्ति पत्र देकर एक हफ्ते में ड्यूटी ज्वाइ करने के निर्देश दिए गए हैं. विपिन परमार ने कहा कि प्रदेश के नौजवान ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठता, अनुशासित और गुणी हैं. इस तरह के रोजगार मेलों से कंपनियों को अच्छे कर्मचारी मिलेंगे.

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि बीते चार वर्षों में कौशल विकास भत्ता योजना में 1,38,253 लाभार्थियों को 155 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई गई है. इसी तरह बेरोजगारी भत्ता योजना में भी 93,583 लाभार्थियों को 151 करोड़ के लाभ दिये गए हैं. औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत 3901 पात्र आवेदकों को साढ़े 3 करोड भत्ता प्रदान किया गया है. जबकि इस दौरान 23 रोजगार मेलों और 602 कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से प्रदेश के 16,573 युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किये गये हैं.

ये भी पढ़ें: दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से ऊना में रोजगार मेला आयोजित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.