धर्मशाला: केंद्र सरकार के ऐलान के बाद आज से देशभर में घरेलू उड़ान सेवा की शुरूआत हो गई है. सोमवार को हिमाचल के गग्गल एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइट्स प्रस्तावित थी जिनमें से एक फ्लाइट रद्द हो गई है. स्पाइसजेट और एयर इंडिया के विमान यात्रियों को लेकर गग्गल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सबसे पहले स्पाइजेट का विमान दिल्ली से उड़ान भरकर थोड़ी देर में 12 बजकर 20 मिनट पर गग्गल एयरपोर्ट पहुंचेगा. बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट की फ्लाइट में 33 यात्री सवार हैं. स्पाइस जेट का ये प्लेन दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा.
स्पाइसजेट के अलावा एयर इंडिया की फ्लाइट की लैंडिंग भी गग्गल एयरपोर्ट पर होगी. ये फ्लाइट दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरकर 1 बजकर 20 मिनट पर गग्गल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. एयर इंडिया की इस फ्लाइट को दोपहर करीब 2 बजे कांगड़ा से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरकर वापस गग्गल एयरपोर्ट लौटना था लेकिन ये फ्लाइट रद्द हो गई है. और अब एयर इंडिया का ये विमान गग्गल एयरपोर्ट से चंडीगढ़ और फिर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा.
करीब दो महीने बाद घरेलू उड़ानों के शुरू होने पर एयरपोर्ट पर सुरक्षा से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर थर्मल स्कैनिंग और सेनिटाइजर तक की पुख्ता व्यवस्था की गई है. फ्लाइट्स से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. सभी यात्रियों को गग्गल एयरपोर्ट से ले जाने के लिए टैक्सियों की व्यवस्था की गई हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लगा दिया था जबकि हिमाचल में तभी से कर्फ्यू लगा हुआ है. इस दौरान हवाई यातायात से लकर सभी परिवहन सुविधाएं और कारोबारी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी और अब करीब 2 महीने बाद घरेलू उड़ानों को सरकार की मंजूरी दी गई है जिसके तहत आज दो फ्लाइट कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पर उतरेंगी जबकि एक फ्लाइट रद्द हो गई है.