धर्मशाला: HPCA स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज़ का पहला वनडे मैच खेला जाना है लेकिन धर्मशाला के आसमान पर छाए बादल खतरे की घंटी बजा रहे हैं. दरअसल मौसम विभाग ने 13 मार्च तक हिमाचल के ज्यादातर हिस्सों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. धर्मशाला में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
धर्मशाला में हल्की बारिश के बाद बुधवार को मैदान को कवर कर दिया गया था. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए फैन्स थोड़े मायूस होंगे. आयोजक भी बारिश की चेतावनी को लेकर चिंता में हैं लेकिन HPCA के निदेशक संजय शर्मा की मानें तो बारिश को देखते हुए सभी इंतज़ाम किए गए हैं और अगर हल्की बारिश होती है तो लगभग 1 घंटे में ग्राउंड को सुखाकर मैच के लिए तैयार कर लिया जाएगा.
गौतलब है कि पिछली बार भी भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इस मैदान पर आमने-सामने थीं तो बारिश विलेन बनी थी... T20 सीरीज़ के उस पहले मुकाबले में बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया था. हालांकि HPCA प्रशासन का दावा है कि वो हर परिस्थिति के लिए तैयार है ताकि मैच का सफल आयोजन हो सके.
HPCA के निदेशक संजय शर्मा ने बताया कि तैयारियों के अलावा आयोजकों ने स्थानीय देवताओं की पूजा भी की है ताकि मैच बिना किसी बाधा के हो सके.
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने बीते दो दिन से प्रैक्टिस सेशन के दौरान खूब पसीना बहाया है... ताकि सीरीज़ का आगाज़ जीत के साथ किया जा सके... लेकिन मौसम विभाग का अलर्ट सबको डरा रहा है... मौसम विभाग ने 13 मार्च तक हिमाचल के कई हिस्सों में बर्फबारी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है... इन इलाकों में धर्मशाला भी शामिल है... ऐसे में क्रिकेट फैन्स और आयोजक भगवान से दुआ कर रहे हैं कि मैच के दौरान बारिश ना आए... ताकि क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर पहुंच सके.