ETV Bharat / city

दिल्ली की युवती की धर्मशाला में डूबने से मौत, मंगेतर के साथ घूमने आई थी श्रद्धा

धर्मशाला में खड्ड में अचानक पानी आने के कारण दिल्ली की युवती की डूबने से मौत हो (Delhi girl dies due to drowning) गई. श्रद्धा मंगेतर और रिश्तेदारों के साथ घूमने आई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली की युवती की धर्मशाला में डूबने से मौत
दिल्ली की युवती की धर्मशाला में डूबने से मौत
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 11:04 AM IST

धर्मशाला: पुलिस थाना गग्गल अंतर्गत गांव कनेड़ के साथ लगती खड्ड में देर शाम एक 22 वर्षीय युवती के डूब जाने का मामला सामने (Delhi girl dies due to drowning) आया है. जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी 22 वर्षीय श्रद्धा अपने मंगेतर ओमवीर सिंह और अन्य रिश्तेदारों के साथ धर्मशाला घूमने आई थी.जब यह लोग खड्ड में घूम रहे थे, तब अचानक खड्ड में पानी ज्यादा आने से युवती बह गई. हालांकि ,स्थानीय लोगों ने युवती को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाए.

अचानक खड्ड में आया पानी: कनेड़ गांव पंचायत के उप प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि खड्ड में अचानक पानी ज्यादा आने के कारण युवती उसमें बह गई, हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया. कुछ दूरी तक बहने के बाद उसे खड्ड से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले खड्ड में पानी नहीं था ,लेकिन अचानक खड्ड का जलस्तर बढ़ने के कारण युवती खड्ड में बहकर डूब गई.

धर्मशाला में पोस्टमार्टम: गग्गल पुलिस थाने के एसआई भूपी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला भेजा गया पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. बता दें कि जिला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बरसात के मौसम में एडवाइजरी जारी कर नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है.

धर्मशाला: पुलिस थाना गग्गल अंतर्गत गांव कनेड़ के साथ लगती खड्ड में देर शाम एक 22 वर्षीय युवती के डूब जाने का मामला सामने (Delhi girl dies due to drowning) आया है. जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी 22 वर्षीय श्रद्धा अपने मंगेतर ओमवीर सिंह और अन्य रिश्तेदारों के साथ धर्मशाला घूमने आई थी.जब यह लोग खड्ड में घूम रहे थे, तब अचानक खड्ड में पानी ज्यादा आने से युवती बह गई. हालांकि ,स्थानीय लोगों ने युवती को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाए.

अचानक खड्ड में आया पानी: कनेड़ गांव पंचायत के उप प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि खड्ड में अचानक पानी ज्यादा आने के कारण युवती उसमें बह गई, हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया. कुछ दूरी तक बहने के बाद उसे खड्ड से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले खड्ड में पानी नहीं था ,लेकिन अचानक खड्ड का जलस्तर बढ़ने के कारण युवती खड्ड में बहकर डूब गई.

धर्मशाला में पोस्टमार्टम: गग्गल पुलिस थाने के एसआई भूपी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला भेजा गया पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. बता दें कि जिला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बरसात के मौसम में एडवाइजरी जारी कर नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.