ETV Bharat / city

धर्मगुरु दलाई लामा ने प्रोफेसर Lia Diskin को पद्मश्री प्राप्त करने पर दी बधाई - kangra hindi news

तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने प्रोफेसर लिया डिस्किन को (Professor Lia Diskin on receiving Padma Shri) सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवा के सम्मान में भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री प्राप्त करने पर बधाई दी है.

Dalai Lama congratulates Professor Lia Diskin
दलाई लामा ने प्रोफेसर लिया डिस्किन को पद्मश्री प्राप्त करने पर दी बधाई
author img

By

Published : May 7, 2022, 8:45 PM IST

धर्मशाला: तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने प्रोफेसर लिया डिस्किन को सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में (Dalai Lama congratulates Professor Lia Diskin) उनकी उत्कृष्ट सेवा के सम्मान में भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री प्राप्त करने पर बधाई दी है. पद्मश्री पुरस्कार भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है. शनिवार को (Professor Lia Diskin on receiving Padma Shri) साओ पाउलो के स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र में यह सम्मान लिया डिस्किन को प्रदान किया गया. इस समारोह में प्रतिनिधि जिग्मे त्सेरिंग और तिब्बत हाउस ब्रासील के बोर्ड के अधिकांश सदस्यों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया था.

प्रोफेसर लिया डिस्किन लेखक और एसोसिएकाओ पलास एथेना पलास के सह-संस्थापक, तिब्बत हाउस ब्रासील के निदेशक मंडल के एक विशिष्ट सदस्य और दलाईलामा की ब्राजील यात्राओं के समन्वयक भी हैं. उनके अन्य पुरस्कारों में (Professor Lia Diskin on receiving Padma Shri) यूनेस्को की 60वीं वर्षगांठ के स्वागत समारोह में प्राप्त मानवाधिकार और शांति की संस्कृति के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पुरस्कार शामिल हैं.

वहीं, गांधीवादी मूल्यों को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए जमनालाल बजाज फाउंडेशन ऑफ इंडिया से अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार ट्रिप ट्रांसफॉर्माडोर्स अवार्ड भी शामिल है. उन्होंने उत्तर प्रदेश भारत में वेदांत सोसाइटी में उपनिषदों का भी अध्ययन किया और तिब्बती अध्ययन केंद्र में दार्शनिक नागार्जुन और कमला शिला में विशेषज्ञता प्राप्त की है, इसके इलावा धर्मशाला में तिब्बती कार्यों और अभिलेखागार पुस्तकालय का भी दौरा कर तिब्बत की जटिल समस्याओं को भी समझा है.

ये भी पढ़ें: तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग ने ओटावा में तिब्बती समुदाय को किया संबोधित, धर्मशाला का इसलिए किया जिक्र

धर्मशाला: तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने प्रोफेसर लिया डिस्किन को सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में (Dalai Lama congratulates Professor Lia Diskin) उनकी उत्कृष्ट सेवा के सम्मान में भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री प्राप्त करने पर बधाई दी है. पद्मश्री पुरस्कार भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है. शनिवार को (Professor Lia Diskin on receiving Padma Shri) साओ पाउलो के स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र में यह सम्मान लिया डिस्किन को प्रदान किया गया. इस समारोह में प्रतिनिधि जिग्मे त्सेरिंग और तिब्बत हाउस ब्रासील के बोर्ड के अधिकांश सदस्यों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया था.

प्रोफेसर लिया डिस्किन लेखक और एसोसिएकाओ पलास एथेना पलास के सह-संस्थापक, तिब्बत हाउस ब्रासील के निदेशक मंडल के एक विशिष्ट सदस्य और दलाईलामा की ब्राजील यात्राओं के समन्वयक भी हैं. उनके अन्य पुरस्कारों में (Professor Lia Diskin on receiving Padma Shri) यूनेस्को की 60वीं वर्षगांठ के स्वागत समारोह में प्राप्त मानवाधिकार और शांति की संस्कृति के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पुरस्कार शामिल हैं.

वहीं, गांधीवादी मूल्यों को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए जमनालाल बजाज फाउंडेशन ऑफ इंडिया से अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार ट्रिप ट्रांसफॉर्माडोर्स अवार्ड भी शामिल है. उन्होंने उत्तर प्रदेश भारत में वेदांत सोसाइटी में उपनिषदों का भी अध्ययन किया और तिब्बती अध्ययन केंद्र में दार्शनिक नागार्जुन और कमला शिला में विशेषज्ञता प्राप्त की है, इसके इलावा धर्मशाला में तिब्बती कार्यों और अभिलेखागार पुस्तकालय का भी दौरा कर तिब्बत की जटिल समस्याओं को भी समझा है.

ये भी पढ़ें: तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग ने ओटावा में तिब्बती समुदाय को किया संबोधित, धर्मशाला का इसलिए किया जिक्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.