ETV Bharat / city

कांग्रेस की सरकार बनने पर 20 लाख युवाओं को देंगे नौकरी: राजीव शुक्ला

author img

By

Published : Jul 27, 2022, 8:18 PM IST

कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश की ओर से रोजगार संघर्ष यात्रा की आज से शुरुआत की गई है. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि यात्रा के दौरान पहले फॉर्म भरे जाएंगे फिर उन्हें सत्ता में आने पर रोजगार देने या उनकी आर्थिक मदद करने का वचन दे रहे हैं, इसमें 5 लाख लोगों को सीधी (Congress Rojgar Sangharsh Yatra) नौकरी और 15 लाख लोगों को स्टार्टअप फंड देने का वचन देंगे.

Congress Rojgar Sangharsh Yatra starts from Dharamshala
फोटो.

धर्मशाला: कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश की ओर से रोजगार संघर्ष यात्रा की आज से शुरुआत की गई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने इसकी शुरुआत कांगड़ा के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से की है. दरअसल ये योजना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रहे दिवंगत जीएस बाली की थी और वो इस यात्रा के जरिये हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की एक सूची तैयार करना चाहते थे और अपनी सरकार आने पर उन्हें रोजगार देने का वचन देना चाहते थे, बावजूद इसके उनके इस दुनिया से गुजर जाने के बाद उनका ये प्रण उन्हीं के साथ चला गया, उसी प्रण को अपनी पार्टी के समक्ष रखते हुये उनके सुपुत्र और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली ने आज उनके जन्मदिवस पर साकार करके उन्हें तोहफा देने का काम किया है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (Congress Rojgar Sangharsh Yatra) ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले देश के हर बेरोजगार नौजवानों हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, इस लिहाज से आज 16 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी मिलनी चाहिए थी, मगर हकीकत ये है कि 16 लाख को भी नहीं मिल पाई. ऊपर से कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. वहीं, हिमाचल जैसी छोटी सी स्टेट में सबसे ज्यादा 8 लाख के करीब पढ़े लिखे युवा बेरोजगार हैं, जबकि भाजपा उनकी कोई मदद नहीं कर रही, इसलिए आज उन्हें इस यात्रा का आगाज करना पड़ा है और इस यात्रा के दौरान 6 वचन हम लोग बेरोजगार युवाओं से कर रहे हैं कि जैसे ही सत्ता में आएंगे 20 लाख युवाओं को रोजगार या आर्थिक सहयोग देंगे. यात्रा के दौरान पहले फॉर्म भरे जाएंगे फिर उन्हें सत्ता में आने पर रोजगार देने या उनकी आर्थिक मदद करने का वचन दे रहे हैं, इसमें 5 लाख लोगों को सीधी नौकरी और 15 लाख लोगों को स्टार्टअप फंड देने का वचन देंगे.

वीडियो.

वहीं, नेशनल हेराल्ड मामले में राजीव शुक्ला ने कहा कि ये सरासर गलत हो रहा है, हम कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं संसद में भी हमने इसका विरोध किया है. उन्होंने कहा कि एक 75 साल की बुजुर्ग और लाचार महिला को टॉर्चर करना कहां तक न्यायोचित है. वो भी ऐसे मामले में जिसमें एक साल 2015 में यही सरकार क्लीन चिट दे रही थी. आज वही लोग उनकी अध्यक्ष को कटघरे में खड़ा करके परेशान कर रहे हैं ये अन्याय है. राजीव शुक्ला ने कहा कि ये वही मोदी सरकार है जो कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान महंगाई का मजाक उड़ाती थी आज इनसे भयानक महंगाई हो जाने के बावजूद एक शब्द नहीं बोला जा रहा. उन्होंने कहा कि लोग महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त हो चुके हैं, इसलिए निश्चित तौर ओर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और महंगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाया जाएगा.

ये भी पढे़ं- लाहौल स्पीति के टोजिंग नाले में आई बाढ़, देखते ही देखते बह गई बाइक, सवार बाल-बाल बचा

धर्मशाला: कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश की ओर से रोजगार संघर्ष यात्रा की आज से शुरुआत की गई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने इसकी शुरुआत कांगड़ा के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से की है. दरअसल ये योजना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रहे दिवंगत जीएस बाली की थी और वो इस यात्रा के जरिये हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की एक सूची तैयार करना चाहते थे और अपनी सरकार आने पर उन्हें रोजगार देने का वचन देना चाहते थे, बावजूद इसके उनके इस दुनिया से गुजर जाने के बाद उनका ये प्रण उन्हीं के साथ चला गया, उसी प्रण को अपनी पार्टी के समक्ष रखते हुये उनके सुपुत्र और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली ने आज उनके जन्मदिवस पर साकार करके उन्हें तोहफा देने का काम किया है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (Congress Rojgar Sangharsh Yatra) ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले देश के हर बेरोजगार नौजवानों हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, इस लिहाज से आज 16 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी मिलनी चाहिए थी, मगर हकीकत ये है कि 16 लाख को भी नहीं मिल पाई. ऊपर से कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. वहीं, हिमाचल जैसी छोटी सी स्टेट में सबसे ज्यादा 8 लाख के करीब पढ़े लिखे युवा बेरोजगार हैं, जबकि भाजपा उनकी कोई मदद नहीं कर रही, इसलिए आज उन्हें इस यात्रा का आगाज करना पड़ा है और इस यात्रा के दौरान 6 वचन हम लोग बेरोजगार युवाओं से कर रहे हैं कि जैसे ही सत्ता में आएंगे 20 लाख युवाओं को रोजगार या आर्थिक सहयोग देंगे. यात्रा के दौरान पहले फॉर्म भरे जाएंगे फिर उन्हें सत्ता में आने पर रोजगार देने या उनकी आर्थिक मदद करने का वचन दे रहे हैं, इसमें 5 लाख लोगों को सीधी नौकरी और 15 लाख लोगों को स्टार्टअप फंड देने का वचन देंगे.

वीडियो.

वहीं, नेशनल हेराल्ड मामले में राजीव शुक्ला ने कहा कि ये सरासर गलत हो रहा है, हम कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं संसद में भी हमने इसका विरोध किया है. उन्होंने कहा कि एक 75 साल की बुजुर्ग और लाचार महिला को टॉर्चर करना कहां तक न्यायोचित है. वो भी ऐसे मामले में जिसमें एक साल 2015 में यही सरकार क्लीन चिट दे रही थी. आज वही लोग उनकी अध्यक्ष को कटघरे में खड़ा करके परेशान कर रहे हैं ये अन्याय है. राजीव शुक्ला ने कहा कि ये वही मोदी सरकार है जो कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान महंगाई का मजाक उड़ाती थी आज इनसे भयानक महंगाई हो जाने के बावजूद एक शब्द नहीं बोला जा रहा. उन्होंने कहा कि लोग महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त हो चुके हैं, इसलिए निश्चित तौर ओर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और महंगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाया जाएगा.

ये भी पढे़ं- लाहौल स्पीति के टोजिंग नाले में आई बाढ़, देखते ही देखते बह गई बाइक, सवार बाल-बाल बचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.