धर्मशाला: कोरोना के चलते लंबे अंतराल के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भले ही कांगड़ा में सरकार नाम की व्यवस्था को स्थापित करने पहुंच चुके हों, लेकिन पहले ही दिन उनका दौरा सवालों के घेरे में आ गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने उनके दौरे के दौरान उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियों पर जमकर हमला बोला है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुखिया के स्वागत सत्कार में भीड़ इस तरह से बेकाबू हो रही है. जैसे कोरोना इस प्रदेश से खत्म हो चुका हो, जबकि दूसरी तरफ कोरोना से बचने के लिये सरकार ने सख्त गाइडलाइन जारी कर रखी हैं. जिसके तहत विपक्षी दलों के नेता, गैर सरकारी संगठनों के लोगों और मीडिया वर्ग के कर्मियों के खिलाफ उल्लंघना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
सुधीर शर्मा ने कहा कि सवाल तो ये उठता है कि सरकार प्रदेश में ऐसे दोहरे मापदंड क्यों अपना रही है. सत्तासीन लोगों के लिये कोई नियम कायदा नहीं और आम लोग उल्लंघना के फेर में फंस रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में दोहरा कानून लागू कर रखा है.
ये भी पढ़ें: 2 दिनों के लिए पांवटा अस्पताल बंद, आपातकालीन सेवाएं रहेंगी चालू