ETV Bharat / city

धर्मशाला में हाथरस मामले पर कांग्रेस का सत्याग्रह, सरकार पर कार्रवाई न करने का आरोप - महात्मा गांधी स्मृति वाटिका

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती से दरिंदगी और हत्या करने और युवती का शव रात को जलाने के विरोध में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने जिला स्तर पर सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में कांग्रेस कमेटी के आयोजित सत्याग्रह में दो मिनट का मौन रखकर हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि दी गई.

Congress leaders protest over hathras case
हाथरस मामले पर कांग्रेस का सत्याग्रह
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 2:35 PM IST

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित महात्मा गांधी स्मृति वाटिका में सोमवार को जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी ने सत्याग्रह का आयोजन किया. हाथरस मामले पर किए गए शांतिपूर्वक सत्याग्रह में जिला भर के कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती से दरिंदगी और हत्या करने और युवती का शव रात को जलाने के विरोध में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने जिला स्तर पर सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में कांग्रेस कमेटी के आयोजित सत्याग्रह में दो मिनट का मौन रखकर हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि दी गई.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं कुछ देर तक कांग्रेस नेता व पदाधिकारी वाटिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे मौन बैठे रहे. वहीं, जिला कांगड़ा कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन ने कहा कि हाथरस प्रकरण को लेकर पूरे देश में रोष है. हाथरस में जिस तरह से 19 वर्षीय युवती से दरिंदगी हुई और उसकी हत्या की गई. यही नहीं बेटी का शव भी परिवार वालों को नहीं दिया गया, जबकि परिवार वाले हिंदू रीति-रिवाज के साथ उसका संस्कार करना चाहते थे.

अजय महाजन ने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ का नारा दे रही है. वहीं, दूसरी तरफ इस तरह का हादसा हो गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका हाथरस जाकर पीड़ित परिवार से मिलना चाहते थे, उन्हें भी रोका गया. उन्होंने कहा कि पंजाब और राजस्थान में जहां भी ऐसा हुआ है, वहां भी ऐसे मामलों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

इस दौरान एआईसीसी के सचिव सुधीर शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय महाजन, नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी, कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया, पूर्व विधायक किशोरी लाल, यादवेंद्र गोमा, कांगड़ा चंबा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय इंद्र कर्ण सहित अन्य नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: अटल टनल बनने से रोहतांग दर्रे पर प्रदूषण से मिलेगी निजात, 75 फीसदी तक पॉल्यूशन होगा कम

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित महात्मा गांधी स्मृति वाटिका में सोमवार को जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी ने सत्याग्रह का आयोजन किया. हाथरस मामले पर किए गए शांतिपूर्वक सत्याग्रह में जिला भर के कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती से दरिंदगी और हत्या करने और युवती का शव रात को जलाने के विरोध में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने जिला स्तर पर सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में कांग्रेस कमेटी के आयोजित सत्याग्रह में दो मिनट का मौन रखकर हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि दी गई.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं कुछ देर तक कांग्रेस नेता व पदाधिकारी वाटिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे मौन बैठे रहे. वहीं, जिला कांगड़ा कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन ने कहा कि हाथरस प्रकरण को लेकर पूरे देश में रोष है. हाथरस में जिस तरह से 19 वर्षीय युवती से दरिंदगी हुई और उसकी हत्या की गई. यही नहीं बेटी का शव भी परिवार वालों को नहीं दिया गया, जबकि परिवार वाले हिंदू रीति-रिवाज के साथ उसका संस्कार करना चाहते थे.

अजय महाजन ने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ का नारा दे रही है. वहीं, दूसरी तरफ इस तरह का हादसा हो गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका हाथरस जाकर पीड़ित परिवार से मिलना चाहते थे, उन्हें भी रोका गया. उन्होंने कहा कि पंजाब और राजस्थान में जहां भी ऐसा हुआ है, वहां भी ऐसे मामलों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

इस दौरान एआईसीसी के सचिव सुधीर शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय महाजन, नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी, कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया, पूर्व विधायक किशोरी लाल, यादवेंद्र गोमा, कांगड़ा चंबा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय इंद्र कर्ण सहित अन्य नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: अटल टनल बनने से रोहतांग दर्रे पर प्रदूषण से मिलेगी निजात, 75 फीसदी तक पॉल्यूशन होगा कम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.