ETV Bharat / city

पूर्व सीएम के बारे में दिए बयान पर माफी मांगें सीएम जयराम ठाकुरः सुधीर शर्मा - कांग्रेस सुधीर शर्मा न्यूज

पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर द्वारा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह पर दिए बयान पर कहा कि प्रदेश का कोई गांव या पंचायत ऐसी नहीं होगी, जहां पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह द्वारा करवाए विकास के चिन्ह न हो. जनादेश मिलने पर सीएम पूरे प्रदेश के लिए होता न कि एक क्षेत्र के लिए. सुधीर शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर से उनके बयान के लिए माफी मांगने के लिए कहा.

sudhir sharma attack on cm
sudhir sharma attack on cm
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 10:47 PM IST

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर द्वारा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह पर दिए बयान पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि वीरभद्र सिंह छह बार प्रदेश के सीएम रह चुके हैं, जबकि जयराम ठाकुर को सीएम बने अभी तीन साल का समय हुआ है.

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने बयान दिया था कि पूर्व सीएम अर्की से न्याय नहीं कर पाए हैं, जबकि प्रदेश सरकार ने हर तरह से अर्की का विकास सुनिश्चित किया है. इस पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सीएम के बयान की निंदा करती है और सीएम को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. सुधीर शर्मा ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने छह बार प्रदेश का नेतृत्व करते हुए पूरे प्रदेश का समान विकास करवाया है.

वीडियो.

'जनादेश पूरे प्रदेश के लिए दिया जाता है'

सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश का कोई गांव या पंचायत ऐसी नहीं होगी, जहां पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह द्वारा करवाए विकास के चिन्ह न हो. सुधीर शर्मा ने कहा कि जनादेश दिया जाता है तो पूरे प्रदेश के लिए दिया जाता है, तब आप पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और शपथ दिलाई जाती है कि आप पूरे प्रदेश का विकास करेंगे.

पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सीएम जयराम ठाकुर के इस बयान की कड़ी निंदा करती है और सीएम जयराम ठाकुर को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.

सीएम ने सोलन जिला को संबोधित करते हुए कही थे ये बात

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोलन जिला को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री और अर्की विधानसभा क्षेत्र से विधायक वीरभद्र सिंह की ओर इशारा करते हुए अर्की विधानसभा क्षेत्र में विधायक के नाते चुने हुए प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी पर खरे नहीं उतरे, लेकिन फिर भी हमने अर्की क्षेत्र में विकास रुकने नहीं दिया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार बोलती है कि हम उनके कार्यों का उद्धघाटन कर श्रेय ले रहे हैं लेकिन हमने उनके द्वारा किये गए शिलान्यास के लिए भी राशि का प्रावधान किया ताकि विकास न रुके.

ये भी पढ़ें- 24 घण्टे के अंदर CM ने सोलन जिला को दी 280 करोड़ की सौगात, इशारों-इशारों में जयराम का वीरभद्र पर वार

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर द्वारा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह पर दिए बयान पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि वीरभद्र सिंह छह बार प्रदेश के सीएम रह चुके हैं, जबकि जयराम ठाकुर को सीएम बने अभी तीन साल का समय हुआ है.

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने बयान दिया था कि पूर्व सीएम अर्की से न्याय नहीं कर पाए हैं, जबकि प्रदेश सरकार ने हर तरह से अर्की का विकास सुनिश्चित किया है. इस पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सीएम के बयान की निंदा करती है और सीएम को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. सुधीर शर्मा ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने छह बार प्रदेश का नेतृत्व करते हुए पूरे प्रदेश का समान विकास करवाया है.

वीडियो.

'जनादेश पूरे प्रदेश के लिए दिया जाता है'

सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश का कोई गांव या पंचायत ऐसी नहीं होगी, जहां पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह द्वारा करवाए विकास के चिन्ह न हो. सुधीर शर्मा ने कहा कि जनादेश दिया जाता है तो पूरे प्रदेश के लिए दिया जाता है, तब आप पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और शपथ दिलाई जाती है कि आप पूरे प्रदेश का विकास करेंगे.

पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सीएम जयराम ठाकुर के इस बयान की कड़ी निंदा करती है और सीएम जयराम ठाकुर को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.

सीएम ने सोलन जिला को संबोधित करते हुए कही थे ये बात

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोलन जिला को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री और अर्की विधानसभा क्षेत्र से विधायक वीरभद्र सिंह की ओर इशारा करते हुए अर्की विधानसभा क्षेत्र में विधायक के नाते चुने हुए प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी पर खरे नहीं उतरे, लेकिन फिर भी हमने अर्की क्षेत्र में विकास रुकने नहीं दिया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार बोलती है कि हम उनके कार्यों का उद्धघाटन कर श्रेय ले रहे हैं लेकिन हमने उनके द्वारा किये गए शिलान्यास के लिए भी राशि का प्रावधान किया ताकि विकास न रुके.

ये भी पढ़ें- 24 घण्टे के अंदर CM ने सोलन जिला को दी 280 करोड़ की सौगात, इशारों-इशारों में जयराम का वीरभद्र पर वार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.