पालमपुरः सुलह विधानसभा क्षेत्र के ननाओं में 21 से 23 फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्रि मेला अक्षैणा महादेव का रविवार को समापन हो गया. समापन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने शिरकत की.
समापन समारोह के अवसर पर विपिन सिंह परमार ने कहा कि हिमाचल सरकार मंदिरों के सौन्दर्यीकरण और विभिन्न सुविधाएं विकसित करने पर बल दे रही है. प्रदेश में वर्ष भर विभिन्न अवसरों पर मेलों का आयोजन किया जाता है, जो समाज में समरसता और मेलजोल की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं. साथ ही हमारी समृद्ध संस्कृति तथा परम्पराओं का संरक्षण एवं संवर्धन भी करते हैं.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण एवं बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग अवसरों पर आयोजित होने वाले मेलों के आयोजनों के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है.
वहीं, इस दौरान वालीबॉल, कबड्डी इत्यादि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरित किए. उन्होंने मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया.
स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत गृह निर्माण के लिए 9 लाभार्थियों के बीच 11 लाख 70 हजार, मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत 37 लाभार्थियों के बीच 5 लाख रुपये के चेक वितरित किए. स्वास्थ्य मंत्री ने मेला कमेटी की सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की. विपिन सिंह परमार ने मेला कमेटी को 1 लाख रुपये की मदद देने का भी ऐलान किया.
स्वास्थ्य मंत्री ने अक्षैणा महादेव मंदिर में पूजा अर्चना भी की. इस दौरान मंदिर कमेटी ने 11 हजार रुपये को चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए स्वास्थ्य मंत्री को भेंट किया. इस अवसर पर प्रधान गौरी शंकर मंदिर अक्षैणा पदम सिंह परमार ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया तथा मेले के दौरान आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी.